कब और कहां देखें महिला T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

 
नई दिल्ली 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2020) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड आज यानी गुरुवार को इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ICC T20 वर्ल्ड कप के अपने सभी चारों मैच जीत चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. उसे इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी टीम पराजित नहीं कर पाई है. यही कारण है कि वह अपने ग्रुप में 8 प्वाइंट और 0979 के रन रेट के साथ नंबर एक पर बनी हुई है.

गुरुवार को खेला जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया और टीम इंडिया की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. सुबह 9 बजे इस मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर मैच को हिन्दी कमेंट्री के साथ देखा जा सकता है.

शेफाली जैसी शरारती की जरूरत

मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम में युवा सनसनी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जैसे शरारती खिलाड़ियों की जरूरत है. 16 साल की शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वह पिछले 4 मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. हरमनप्रीत ने मैच की पूर्वसंध्या पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शेफाली बहुत ही शरारती हैं और वह टीम में हमेशा खुशी और सकारात्मकता लेकर आई हैं. वह हमेशा इसका लुत्फ उठाना चाहती है. बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है. आपको अपनी टीम में इसी तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है."

हरमनप्रीत ने कहा, 'वह (शेफाली) इस समय आनंद ले रही हैं. जो भी देश के लिए खेलती हैं वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं. अब यह टीम लंबे समय से एक साथ है, हमने एक दूसरे से काफी कुछ सीखा है, काफी क्रिकेट सीखा है.' उन्होंने कहा, 'इससे शेफाली जैसी खिलाड़ियों के लिए आसानी होती है, क्योंकि जब कोई खिलाड़ी टीम में आती है तो वे सभी को एकजुट होकर काम करते देखती है.'

भारतीय टीम को 2018 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है.

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!