देश में अब तक 30 मामले, ईरान से लौटे गाजियाबाद का शख्स कोरोना वायरस की चपेट में

 
गाजियाबाद

गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक मरीज का पता चला है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमित यह मरीज आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट है। बुधवार की रात गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी।
गाजियाबाद के जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। बता दें कि मरीज 23 फरवरी को ईरान की राजधानी तेहरान से वापस लौटे थे। फिलहाल राजधानी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। गाजियाबाद के डीएम ने इस जानकारी की पुष्टि कर दी है।
 

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। भारत में कोरोना को रोकने के लिए काफी समय से तैयारी चल रही है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति भवन में होली के कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है। इटली और कोरिया से वापस आने वाले लोगों के लिए अडवाइजरी जारी की गई है। गुरुवार को दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी सरकारी व प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर भी रोक लगा दी है।

बता दें कि दुनिया भर में 3,200 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। अकेले चीन में ही 3,000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक दुनियाभर में कोरोना के 95,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया के 85 देशों में कोरोना अपने पांव पसार चुका है।
 

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!