भोपाल
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा वर्ष 2020 के लिये रूपंकर कला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर गठित चयन समिति में चैन्नई से आर.एम. पलानी अप्पन, दिल्ली से हर्ष स्वामीनाथन एवं अमिताव दास शामिल थे।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

पुरस्कार के लिए चयनित कलाकारों में जबलपुर की सु कविता पाण्डे को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, सागर के अवधेश ताम्रकार को मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार, भोपाल के गोविंद विश्वास को सैय्यद हैदर रज़ा पुरस्कार, उज्जैन की सु विशाखा हर्डिकर मल्ल को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, जबलपुर के नरेन्द्र मुखर्जी को जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, खण्डवा की सु प्रियंका सकरगाए को विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, जबलपुर के ही शरद पाण्डे को नारायण धर बेन्द्रे पुरस्कार, भोपाल के शुभम वर्मा को रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार, इंदौर की सु मोनिका शेठ को राम मनोहर सिन्हा पुरस्कार एवं इंदौर के ही आभाष महेन्द्रे को लक्ष्मी शंकर राजपूत पुरस्कार के लिये चयनित किया गया।
इसके अलावा विशेष प्रशंसा पुरस्कार के लिये जबलपुर के आदित्य सिंह राजपूत, सिवनी के प्रभात कुमार बरमैया, भोपाल के यशवंत सिंह एवं इंदौर के अंकित पुन्यासी का चयन किया गया।
कला-प्रदर्शनी में रखी जायेंगी 54 चुनिंदा कलाकृति
इस अवसर पर अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 15 से 25 मार्च, 2020 तक इंदौर की देवलालीकर कला-वीथिका में लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी के लिये 83 कलाकारों की 177 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं। इनमें से 54 कलाकृतियों को प्रदर्शन के लिये रखा जायेगा।
