भोपाल
राजस्व वसूली के लिये निर्धारित लक्ष्य और उपभोक्ता सेवाओं के प्रति रूचि नहीं दिखाने और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तीन वरिष्ठ अधिकारियों की विभागीय जाँच के निर्देश जारी किये गये हैं। इनमें तत्कालीन उप-महाप्रबंधक ग्वालियर गगन देव, गोहद के हरीश मेहता तथा रायसेन के के.के. सिंह शामिल हैं।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

इसी प्रकार डबरा के उप-महाप्रबंधक जी.एस. लांबा को प्रति यूनिट नगद राजस्व वसूली (सीआरपीयू) में कमी तथा कार्य में कोताही बरतने के चलते आरोप पत्र जारी किया गया है। इनके अलावा कंपनी ने संचालन एवं संधारण भोपाल के तत्कालीन उप-महाप्रबंधक एम.एल. निकरवार तथा मौजूदा महा-प्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान को भी राजस्व वसूली में गिरावट आने और उनके द्वारा राजस्व वसूली में रूचि न लेने के मद्देनजर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
