‘बागी 3’ कई थिअटरों में नहीं हो रही रिलीज़?

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' आज रिलीज़ हो रही है और जहां दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, वहीं अब दिल्ली और यूपी के कई थिअटरों में इसे नहीं दिखाए जाने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह सलमान खान और अक्षय कुमार बताए जा रहे हैं। जी हां, ऐसा लग रहा है कि बॉलिवुड के दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच बॉक्स ऑफिस तक पहुंचने से पहले ही जंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने अपने ट्वीट में इशारा कुछ ऐसा ही किया है कि सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच जंग की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' से हो चुकी हैं। यदि आप सिंगल स्क्रीन थिअटर में 'बागी 3' देखने का प्लान कर बैठे हैं तो आपको मायूस होना पड़ सकता है।

टाइगर की फिल्म से हो चुका है जंग का ऐलानदरअसल कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की यह ऐक्शन फिल्म 'बागी 3' दिल्ली-यूपी में कई सिंगल थिअटर और कुछ मल्टीप्लैक्स में भी रिलीज़ नहीं हो रही है। चलिए, बताते हैं कि ऐसा आखिर हो क्यों हो रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस साल ईद पर सलमान खान की 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' की टक्कर होने जा रही है और दोनों स्टार्स इसे लेकर कूल नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों इसे लेकर जितने बिंदास दिख रहे हैं, मामला इतना हल्का है नहीं। मशहूर ट्रेड ऐनालिस्ट ने अपने ट्वीट में बताया है कि स्क्रीन पाने की जंग दोनों फिल्मों में शुरू हो चुकी है और यह शुरुआत टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' से ही हो गई है। कहा जा रहा है कि 'बागी 3' के प्रड्यूसर की ओर से करीब 50 सिंगल स्क्रीन थिअटर्स को इस फिल्म के प्रिंट्स नहीं दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि प्रड्यूसर ने इस साल ईद पर अक्षय कुमार के लिए स्क्रीन्स सुरक्षित करने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!