रायपुर
राज्य स्तरीय संचालन समिति 7वीं आर्थिक गणना की बैठक श्री रोशनलाल साहू उप महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 7वीं आर्थिक गणना के लिए छ.ग. शासन के नोडल अधिकारी श्री ए.के.ध्रुव, अपर संचालक, राज्य आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालयएवं सी.एस.सी. के राज्य प्रमुखश्री मदन मोहन राउत के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में यथा बलरामपुर, सरगुजा, बालोद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, गरियाबंद, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, सूरजपुर, धमतरी,कोंडागांव, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, बीजापुर, राजनांदगांव, जशपुर, कोरिया, रायगढ़, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। तीन जिलों रायपुर (92.2 प्रतिशत), दुर्ग (91 प्रतिशत) और बस्तर (85.2 प्रतिशत) में कार्य अंतिम चरण में है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, कांकेर और सुकमा में कार्य पूर्ण होने पर समिति द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
4 मार्च तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 6757815 आर्थिक गणना इकाईयों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसमें 5364450 आवासीय, 423787 वाणिज्यिक एवं 560276 आवासीय सह वाणिज्यिक गणना इकाईयां शामिल हैं। 409302 इकाईयां ऐसी हैं जो इनमें से किसी भी श्रेण में शामिल नहीं हैं। आर्थिक गणना का कार्य पूरा होने पर एकत्रित आंकड़ों से राज्य का बिजनेस रजिस्टर तैयार किया जाएगा जिसका उपयोग योजना एवं नीति निर्धारण में किया जाएगा।

