भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन नहीं करें। उन्होंने कहा कि लाइनों, उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन करने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना सदैव बनी रहती है।
विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से कहा है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से दूर करें, क्योंकि आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों और केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने अथवा गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

