रायपुर
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) के तहत रायपुर शहर में 92 संस्थाओं को उचित मूल्य दुकानों का आबंटन किया गया है जहां 29 संस्थाओं को एक से अधिक दुकानें आबंटित की गई है।
प्रश्नोत्तरकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने राशन दुकान आबंटन की प्रक्रिया और रायपुर शहर की की कितनी समितियों को राशन दुकानों का आबंटन किए जाने का सवाल पूछा। जिसके जवाब में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों का आबंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 की कंडिका 9 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार किया जाता है तथा रायपुर शहर में 92 संस्थाओं को उचित मूल्य दुकानों का आबंटन किया गया है।

उपाध्याय सवाल किया कि एक समिति को कितनी दुकान संचालन का अधिकार है और कितनी समितियों के पास एक से अधिक दुकान है? खाद्यमंत्री ने बताया कि प्रावधान के अनुसार सामान्यत: किसी भी अभिकरण को उसके क्षेत्र में केवल एक उचित मूल्य की दुकान आबंटित की जा सकेंगी किन्तु राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की नियमित वितरण सुनिश्चित करने के लिए दुकान आबंटन प्राधिकारी विधी मान्य कारण दशार्ते हुए एक से अधिक अधिक दुकान आबंटित कर सकेगा किन्तु किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार आबंटित दुकानों की संख्या 3 उचित मूल्य दुकानों से अधिक नहीं होगी। अभी रायपुर में 29 संस्थाओं को एक से अधिक दुकानों का आबंटित किया गया है।
