भोपाल
उद्याेगपति गाैतम अडाणी की कंपनी मेसर्स अडाणी पावर लिमिटेड राज्य में 1320 मेगावॉट का पावर प्लांट लगाएगी। ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने शुक्रवार को हरी झंडी दे दी। पावर प्लांट के लिए जमीन कंपनी ही तय करेगी। प्रस्ताव के मुताबिक प्लांट लगने के बाद पहले वर्ष यानी 2026-27 में कंपनी राज्य को 4.79 रु. प्रति यूनिट की दर से बिजली बेचेगी। इसके अलावा, कैबिनेट ने वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी, जिसके अनुसार अगले वित्तीय वर्ष का बजट सवा दो लाख करोड़ के करीब होना अनुमानित है।
वित्त विभाग के बजट का साइज घटाए जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल सेक्टर और अन्य आम जनता से जुड़ी जो भी योजनाएं हैं उनमें किसी तरह से बजट प्रावधान में कटौती न की जाए। मंत्रियों का कहना था कि अगले महीने में पंचायत और इसके बाद अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास में पर्याप्त राशि रखी जाए। सीएम ने इस मद में पिछले साल से बढ़ाकर राशि रखे जाने के निर्देश दिए।

