हमें सभी विभागों में पारंगत होना होगा: भारतीय हाकी कोच रीड

नयी दिल्ली

भारतीय पुरूष हाकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने रविवार को कहा कि अगर उन्हें तोक्यो ओलंपिक में पोडियम स्थान हासिल करना है तो उन्हें सभी मैचों में और खेल के सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वह हाल में नीदरलैंड, विश्व चैम्पियन बेल्जियम और आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त एफआईएच प्रो लीग मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘एफआईएच हाकी प्रो लीग से सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने साबित कर दिया कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर सकते हैं। यह आत्मविश्वास बढ़ाने की ओर अगला कदम है। ’’ रीड ने कहा, ‘‘साथ ही यह दिखाता है कि जिन चीजों पर हम काम कर रहे हैं, उनका फायदा हो रहा है। लेकिन हमें फिर भी और अधिक निरंतर होना होगा और ऐसा सिर्फ मैचो में ही नहीं बल्कि खेल के हर पहलू के लिए भी जरूरी होगा। ’’ हाकी इंडिया ने रविवार को पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिये 32 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों के ग्रुप की घोषणा की। यह शिविर सोमवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा। रीड ने कहा, ‘‘इस शिविर के बाद हम जर्मनी और इंग्लैंड खेलने के लिये जायेंगे। ये मैच हमें 2020 ओलंपिक खेलों की ओर बढ़ने के लिये जरूरी सुधार का आकलन करने में मदद करेंगे। ’’ संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कार्केरा, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडगंबाम, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, नीलम संदीप जेस, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, गुरजंत सिंह, सुमित, चिंग्लेनसाना सिंह।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!