नई दिल्ली
अपने ऑलराउंड खेल से हमेशा प्रभावित करने वाले रविंद्र जडेजा ने रविवार को क्राइस्टचर्च के मैदान पर एक बार फिर फिर वैसा ही किया। फाइन लेग पर खड़े रवींद्र जडेजा ने यहां नील वेग्नर (21) का हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। जडेजा का यह सुपरमैन कैच देखकर सिर्फ दर्शक और कॉमेंटेटर ही नहीं मैदान पर खड़े उनके बाकी साथियों समेत आउट होने वाले नील वेग्नर भी हैरान रह गए। कई पूर्व क्रिकेटर जड्डू के इस उम्दा कैच वाले करतब को- पक्षी, फ्लाइट और सुपरमैन बता रहे हैं। उनके इस उम्दा कैच ने एक बार फिर क्रिकेट के ऑल टाइम बेस्ट कैचों का जिक्र छेड़ दिया है। जडेजा ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से चमात्कारिक कैच पकड़ा। उन्होंने हवा में ऊंची छलांग लगाई और अपने बाएं हाथ को गेंद की दिशा में ऊपर की ओर तान दिया। गेंद उनके हाथ से चिपक गई और इसके बाद जडेजा जमीन पर गिरे लेकिन तब तक बॉल उनके हाथ से चिपक चुकी थी और जडेजा अब इसे छोड़ने वाले नहीं थी। जडेजा के इस कैच के दौरान टीवी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन कॉमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने तुरंत ही इस कैच अतुलनीय करार देते हुए ऑल टाइम ग्रेटेस्ट कैचों (सर्वकालिक महान कैच) में एक बताया। जडेजा के इस कैच ने क्रिकेट के कुछ यादगार कैचों की एक बार फिर याद दिला दी।
1983 वर्ल्ड कप: फाइनल में कपिल देव ने पकड़ा सर विव रिचर्ड्स का कैच
यह 1983 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को मात्र 184 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम खिताब से दूर जाती दिख रही थी लेकिन कप्तान कपिल देव ने यहां सर विव रिचर्ड्स (33) का उम्दा कैच पकड़कर मैच की पूरी कहानी ही पलट दी मदन लाल की बॉल पर विव रिचर्ड्स ने मिड विकेट बाउंड्री की ओर शॉट मारा। गेंद हवा में थी और इसके पीछे-पीछे कपिल दौड़ पड़े। उन्होंने शॉर्ट मिड विकेट से डीप मिड विकेट की ओर दौड़ते हुए यह शानदार कैच लपका। इसके बाद टीम इंडिया ने दिग्गजों से भरी पूरी वेस्ट इंडीज टीम को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। आज भी जब 1983 वर्ल्ड कप को याद किया जाता है तो जानकार इस कैच पर चर्चा किए बिना नहीं रह पाते।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

एबी डिविलियर्स IPL में बने 'स्पाइडर मैन'
आईपीएल 2018 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एबी डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स के एक शॉट को न सिर्फ 6 रन में बदलने से रोका, बल्कि शानदार तरीके से गेंद को लपका भी। इस कैच पर विराट ने डिविलियर्स को स्पाइडर मैन कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैंने आज स्पाइडर मैन को लाइव देखा।
मोहम्मद कैफ ने अपनी तेजी से चौंकाया
साल 2004 में भारत पाकिस्तान दौरे पर था। कराची में टीम इंडिया वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही थी, अंतिम पलों में मैच रोमांचक मोड़ पर था। 350 रन के टारगेट का पीछा कर रही पाक टीम को 8 बॉल में 10 रन की दरकार थी। ऐसे में शोएब मलिक (7) ने जहीर खान की बॉल पर बैक टू द बोलर शॉट खेलकर चौका मारना चाहा। लॉन्ग ऑन पर हेमंग बदानी और लॉन्ग ऑफ पर मोहम्मद कैफ तैनात थे। बॉल भले ही लॉन्ग ऑन क्षेत्र में थी और हेमंग बदानी गेंद की नीचे भी थे लेकिन उम्दा ऐथलीट कैफ ने तेजी के साथ ग्राउंड को कवर करते हुए हेमंग बदानी से पहले यह कैच लपककर पाकिस्तान को 340 के स्कोर पर 7वां झटका दे दिया। अंत में भारत ने यह मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने लपका जानदार कैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (जनवरी 2020) में खेले गए वनडे मैच में कप्तान कोहली ने मार्नस लाबुशाने का कैच पकड़ा। रविंद्र जडेजा की गेंद पर लाबुशाने ने कवर ड्राइव खेला। कोहली ने यहां तेजी से रिऐक्ट किया और उम्दा कैच लपका। कोहली ने कैच पकड़ने के बाद टोपी उतारकर दर्शकों का अभिवादन किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे फील्डिंग कोच एस. श्रीधर भी कोहली के कैच के बाद खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए।
कौशल सिल्वा का अद्भुत रिले कैच
श्री लंकाई खिलाड़ी कौशल सिल्वा (2014 टेस्ट) का एक कैच क्रिकेट के इतिहास में अद्भुत माना जाता है। सिली पॉइंट पर खड़े सिल्वा ने पहले डाइव लगाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज युनिस खान के कैच को एक हाथ से लपका और फिर अपना संतुलन बनाते हुए तेजी से इसे कीपर की तरफ उछाल दिया। इसके बाद कीपर ने आराम से गेंद को लपक लिया।
