भोपाल
आज से एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इन परीक्षाओं में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील चिन्हित 793 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लगाई जा सकती है। परीक्षा में नकल रोकने के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कड़े इंतज़ाम किये हैं और सभी जिले के कलेक्टरों से भी इसके लिये सहयोग मांगा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संवेदनशील केंद्रों में नकल रोकने और निगरानी रखने के लिये वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। फिर भी अगर कहीं से नकल की शिकायत मिलती है तो ऐसे केंद्रों की जांच की जाएगी और शिकायत सही पाने पर उस केंद्र की मान्यता खत्म भी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 19,38,308 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 8 लाख 1 हजार 864 विद्यार्थी शामिल है वहीं 10वीं के लिये 11 लाख 28 हज़ार 316 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।10वीं की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3936 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 12वीं के 3659 केंद्र बनाए गए हैं।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

