शासकीय मंदिरों और माँ नर्मदा के संरक्षण के लिए कर रहे काम: मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 

भोपाल  
मध्यप्रदेश सरकार धर्म और आध्यात्म से जुड़ी है। शासकीय मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुजारियों के संरक्षण के लिए सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं। माँ नर्मदा के परिक्रमा पथ पर धर्मशालाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। सरकार ने धर्मस्व विभाग का नामकरण अध्यात्म विभाग करके इसे व्यापक रूप दिया है। अध्यात्म, विधि और जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज इंदौर में नार्मदेय समाज के वार्षिक उत्सव में यह बात कही। उन्होंने समाज की विशिष्ट हस्तियों और अच्छा कार्य करने वाले समाजजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री सुभाष महोदय, श्री सत्यनारायण सत्तन, श्री आलोक बिल्लोरे, श्रीमती संगीता उपाध्याय सहित पूरे प्रदेश के नार्मदेय समाज से आए समाज जन उपस्थित थे। 

    मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने नर्मदा भवन ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह में प्रोफ़ेसर बालकृष्ण निलोसे और श्री प्रभाकर चौरे को लाइफ़ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बुजुर्ग समाज की सम्पदा है। उनके ज्ञान, अनुभव और तपस्या से ही नई पीढ़ी को दिशाबोध होता है। श्री शर्मा ने नर्मदा भवन ट्रस्ट के इस आयोजन को सराहा और कहा कि वे ऐसे आयोजनों से अच्छा कार्य करने की प्रेरणा सभी को मिलती है। उन्होंने समाज के समाधान प्रकल्पों को भी सराहा, जिसके माध्यम से समाज के छोटे-छोटे विवाद आपस में सुलझाए जाएंगे। 

श्री शर्मा ने कहा कि उनके जीवन में माँ नर्मदा की बड़ी कृपा रही है। यह सुखद संयोग है कि मंत्री बनने के बाद उन्हें होशंगाबाद और हरदा के ज़िलों का प्रभार मिला जो माँ नर्मदा की तट भूमि है। मध्य प्रदेश सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर के और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए साढ़े 3 सौ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। अब मंदिर और भी भव्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कई सालों से शासकीय मंदिर के पुजारियों का मानदेय नहीं बढ़ा था। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार में 22 हज़ार पुजारियों का मानदेय तीन गुना तक बढ़ा दिया है।

    मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नर्मदा जी पर ट्रष्ट भी बना रही है। इसके माध्यम से नर्मदा परिक्रमा को और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। मंत्री श्री शर्मा ने सम्मेलन में कहा कि सरकार की सोच आम आदमी के हितों के संरक्षण की है। विधि विभाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को भी विधिमान्य बनाया है। श्री शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को एक सकारात्मक संकेत बताया और आग्रह किया कि सभी महिलाएँ थप्पड़ फ़िल्म थियेटर में जाकर अवश्य देखें। उन्होंने अभी हाल ही में  सपत्नीक यह फ़िल्म देखी है। यह फ़िल्म मध्यप्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ़्री कर दी गई है, क्योंकि यह फ़िल्म महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। मंत्री श्री शर्मा ने श्री अखंड नार्मदीय ब्राह्मण साख संस्था का भी उद्घाटन किया।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!