वोडाफोन-आइडिया का बड़ा धमाका, अब मिलेगा दोगुना डेटा

नई दिल्ली
वोडाफोन आइडिया ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान पर डेटा दोगुना कर दिया है। वोडाफोन आइडिया ने कुछ प्लान्स पर हर दिन 1.5GB ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया है। कंपनी अब 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स पर हर दिन 3GB डेटा दे रही है। इन रिचार्ज प्लान पर पहले हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था। 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, जबकि 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।

इन प्लान्स पर हर दिन 3GB डेटा
नया ऑफर वोडाफोन और आइडिया दोनों के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान इस ऑफर का हिस्सा हैं। यह ऑफर सभी 22 टेलिकॉम सर्किल्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस ऑफर का फायदा My Vodafone, My Idea और इन दोनों कंपनियों की वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं। ये तीनों रिचार्ज प्लान कंपनी के एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का हिस्सा हैं। इन तीनों रिचार्ज प्लान्स में अब तक हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था। लेकिन, इस ऑफर के तहत कंपनी इन रिचार्ज प्लान्स पर डेली 3GB डेटा दे रही है।
 
599 रुपये वाले प्लान पर अब 252GB डेटा
वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपये वाले रिचार्ज पर पहले टोटल 126GB डेटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान पर 252GB डेटा यूजर्स को मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। वहीं, कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान में अब कुल 168GB डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में यूजर्स को 84GB डेटा मिलता था। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। वहीं, 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अब टोटल 84GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले यूजर्स को इस प्लान में 42GB डेटा मिलता था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा
डेटा के अलावा इन तीनों रिचार्ज प्लान्स पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलेगी और OTT ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वोडाफोन के यूजर्स को Vodafone Play ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा। वहीं, आइडिया के प्रीपेड कस्टमर्स आइडिया मूवीज और TV मोबाइल ऐप पर फ्री में कंटेंट का मजा ले सकेंगे।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!