मार्च के लिए मिट्टी तेल का आबंटन जारी

रायपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों एवं हॉकरों द्वारा माह मार्च में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए माह मार्च के लिए कुल 7560 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन किया गया है। मार्च 2020 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डाें को केरोसिन की पात्रता होगी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है।

खाद्य विभाग द्वारा माह मार्च के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बस्तर जिले के लिए  288 किलो लीटर मिट्टी तेल का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर के लिए 96, दंतेवाड़ा 108, कांकेर 252, कोण्डागांव 204, नारायणपुर 48, सुकमा 108, कोरबा 372, बेमेतरा 216, दुर्ग 312, कवर्धा 212, राजनांदगांव 384, धमतरी 192, गरियाबंद 264, बलरामपुर 288 किलो लीटर, बिलासपुर 552, जांजगीर-चांपा 480, मुंगेली 228, रायगढ़ 408, बालोद 192, बलौदाबाजार 360, महासमंुद 324, रायपुर 384, जशपुर 324, कोरिया 228, सरगुजा 360, और सूरजपुर जिले के लिए 336 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!