रायपुर
विधानसभा में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के आंकड़े सदन में रखे गए। मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने इन आंकड़ों को पेश करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी में वर्ष 2019-20 के दौरान 5.32 फीसदी वृद्धि का अनुमान है। वहीं बताया गया कि प्रति व्यक्ति आय में 5685 रुपए की बढ़ोतरी अनुमानित है। जो कि वर्ष 2018-19 की तुलना में 6.35 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2018-19 में 92413 रुपए थी, जो कि बढ़कर 98281 रुपए पहुंच सकती है।
सदन में सर्वे के आंकड़े पेश करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि जीडीपी 2018-19 की तुलना में 304063 करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2019-20 में 329180 करोड़ रुपए संभावित है। इस तरह से 8.26 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। इसमें कृषि क्षेत्र में 3.31 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 4.94 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 6.62 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है। जीडीपी में इस वर्ष 7.06 फीसदी की वृद्धि हुई है। जो कि गत वर्ष 2017-18 की तुलना में 7.06 फीसदी ज्यादा है। इसमें कृषि क्षेत्र में 10.28 प्रतिशत उद्योग में 5.32 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में वर्ष 2018-19 में 7.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

