कलेक्टर एवं एसपी पर गाज गिरने के बाद नगरपालिका सीएमओ झाबुआ एलएस डोडिया एवं थांदला सीएमओ भारतसिंह टाॅक का भी हुआ स्थानांतरण, जिले में आगामी दिनों में ओर कितने अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, जनता में है कोतूहल … !
झाबुआ। मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले में चल रहे नगरीय निकाय चुनावों के बीच सत्त जिले में नजरे बनाए हुए है। जिले में जिन भी प्रशासकीय एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की भ्रष्टाचार या अन्य गंभीर शिकायते प्राप्त हो रहीं है, उनका या तो ट्रांसफर किया जा रहा है, या फिर सीधे निलंबन।
इसी बीच 18 सितंबर, रविवार रात एक छात्र के साथ पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी का बदत्मीजी एवं अभद्र व्यवहार करने का आडियो वायरल होने पर यह आडियो जिले के गलियारों से होते हुए भोपाल मुख्यममंत्री शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचने पर उन्होंने तत्काल ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए 19 सितंबर, सोमवार को तड़के सुबह ही अपने चेंबर में कांफ्रेंस के माध्यम से सीएस एवं डीजीपी को पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी को एसपी के पद से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थापना के निर्देश दिए। बाद उक्त आडियो की सत्यता पाए जाने पर एसपी तिवारी को निलंबित भी कर दिया।
कलेक्टर का भी किया स्थानांतरण
इसके बाद अगली बड़ी कार्रवाई में 20 सितंबर, मंगलवार को मप्र शासन के मुख्य सचिव द्वारा ताबड़तोड़ जारी पत्र में तत्काल प्रभाव से कलेक्टर सेामेश मिश्रा का भी स्थानांतरण उप-सचिव भोपाल के पद पर किया गया। उन पर जिले में विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए गए। 21 सितंबर, बुधवार को दोपहर नवागत कलेक्टर के रूप में श्रीमती रजनी सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
नपा सीएमओ झाबुआ एवं थांदला भी नपे
मप्र शासन नगरीय आवास विकास विभाग की ओर से हुई अगली कार्रवाई में नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया का भी स्थानांतरण करते हुए उन्हें सारंगपुर जिला राजगढ़ भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ श्री डोडिया को झाबुआ में करीब साढ़े 3 वर्ष पूर्ण हो चुके थे। इसी प्रकार थांदला नगर परिषद् सीएमओ भारतसिंह टाॅक, जो भी जिले में पूर्व में कई परिषदों में बतौर सीएमओ रह चुके है। वह नगरपालिका परिषद् झाबुआ में भी काफी समय तक सीएमओ के पद पर पदस्थ रहे। उनका भी वर्तमान थांदला नगर परिषद् सीएमओ से स्थानांतरण करते हुए उन्हें बूंदी, जिला खंडवा भेजा गया है।
जिले में ओर कितने अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बना कोतूहल … !
जिले में चुनावी सीजन के बीच ओर कितने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार या अन्य शिकायतों के चलते कार्रवाई होगी, यह पूरे जिले में ही कोतूहल का विषय बना हुआ है। मप्र शासन द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण समय में ताबड़तोब तबादले किए जाना जनता को समझ नहीं आ रहा है। वहीं इस बीच जोरो पर चर्चा यह है कि सत्तारूढ़ पार्टी के जिले के जनप्रतिनिधि और नेतागण तथा वरिष्ठ पदाधिकारीगण अपनी लालसा और पिपासा के चलते कहीं ना कहीं यह तबादले भोपाल स्तर पर लगातार शिकायत कर करवा रहे है, लेकिन इसका जिले की जनता और आगामी चुनाव पर क्या असर पड़ेगा, यह फिलहाल भविष्य के गर्त में है … !
फोटो 007 -ः मप्र शासन नगरीय आवास विकास विभाग भोपाल द्वारा दो मुख्य नगरपालिका अधिकारी के किए गए स्थानांतरण।
फोटो 008 -ः नपा सीएमओ एलएस डोडिया सारंगपुर एवं भारतसिंह टाॅक बूंदी हुए स्थानांतरित।
