झाबुआ के वार्ड क्र. 1 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा शर्मा एवं वार्ड क्र. 8 में विजय चौहान के पक्ष में निकाली गई महा-जनसंपर्क रैली
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर प्रत्याशियों के साथ दी घर-घर दस्तक
भाजपा को जीत दिलाने हेतु कमल का बटन दबाने के लिए किया जा रहा अनुरोध
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पदाधिकारी भी कमान संभालते हुए घर-घर जाकर दस्तक दे रहे है। शहर के 18 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में धुंआधार जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार चल रहा है। 18 वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालयों का शुभारंभ हो चुका है। जहां प्रतिदिन पार्टी प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक और युवा कार्यकर्ताजन तथा मातृ शक्तियां भी निर्वाचन नामावली के अनुसार डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहीं है। इस दौरान वार्डों के रहवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील करते हुए पार्टी के चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाने हेतु अनुरोध भी किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इसी क्रम में शहर के वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा के समर्थन में भाजपा द्वारा वार्ड में वृहद जनसंपर्क किया गया। वार्ड के आगामी समय में भी विकास के लिए श्रीमती रेखा शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान करने के लिए अनुरोध किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड के पूर्व पार्षद पपीश पानेरी द्वारा वार्ड में किए गए विकास कार्यों, जिसमें मुख्य रूप से काॅलेज मार्ग पर लाखों की लागत से निर्मित रामसेतु पुलिया निर्माण, ऐतिहासिक गुंबजों का सौंदर्यीकरण और रंग-रोगन, आजाद वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर कटिबद्ध, प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर के चारो ओर पेवर ब्लाॅक निर्माण कर सौंदर्यीकरण करने, नजर बाग का सौंदर्यीकरण, वार्ड में काॅलोनी एवं गली-मौहल्लों में नाली निर्माण कार्य, पूर्व में वार्ड के कई रहवासियों को केंद्र और मप्र सरकार की योजनाओं के तहत लाभांन्वित करने के पत्रक भी प्रदान किए जा रहे है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा शर्मा के पक्ष में भाजपा जिला मंत्री एवं वार्ड प्रभारी विश्वनाथ सोनी, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं पूर्व पार्षद पपीश पानेरी, भाजपा जिला आईटी सेल सह-प्रभारी स्वीट गोस्वामी, युवा रवि सूर्यवंशी आदि सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वार्ड क्र. 8 में भाजपा प्रत्याशी विजय चौहान के समर्थन में निकली महारैली
इसी क्रम में शहर के वार्ड क्र. 8 में 21 सितंबर, बुधवार शाम 4 बजे से श्री महाकालिका मंदिर में भाजपा प्रत्याशी विजय चौहान द्वारा माताजी का आर्शीवाद लेने एवं दर्शन करने के बाद यहां से महा-जनंसपर्क अभियान आरंभ हुआ। जिसमें भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई एवं किशोर भाबर, वार्ड के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व पार्षद पति जितेन्द्र पंचाल, सह-चुनाव प्रभारी कार्तिक नीमा, संजय ओटी डाबी सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं ने वार्ड के सुभाष मार्ग, कस्तूरबा मार्ग, नेहरू मार्ग आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए घर-घर जाकर रहवासियों से संपर्क साधकर भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान द्वारा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ ही पार्षद बनने के बाद वार्ड में किए जाने वाले विकास कार्यों के पत्रक प्रदान किए। सभी ने पार्टी का दुपट्टा पहनकर वार्ड में कमल का फूल खिलाने हेतु रहवासियों से अनुरोध किया।
फोटो 009 -ः झाबुआ के वार्ड क्र. 1 में भाजपा प्रत्याषी श्रीमती रेखा शर्मा ने किया सघन जनसंपर्क।
फोटो 010 -ः झाबुआ के वार्ड क्र. 8 में भाजपा प्रत्याशी विजय चौहान ने रहवासियों से साधा संपर्क।
फोटो 011 -ः भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान के समर्थन में निकाली गई महारैली।
