भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का झाबुआ में रोड-शो 23 सितंबर, शुक्रवार को दोपहर 11 बजे किशनपुरी से, खुली जिप्सी में सवार होकर जनता का करेंगे अभिवादन
प्रत्येक वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा किया जाएगा जोरदार स्वागत
दिलीप गेट पर राष्ट्रीय नेता स्व. दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा समापन
झाबुआ। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिग्गज नेता कैलाष विजयवर्गीय 23 सितंबर, शुक्रवार को झाबुआ के दौरे पर रहेंगे।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं पदाधिकारी श्री विजयवर्गीय का शुक्रवार सुबह 10.30 बजे झाबुआ आगमन हुआ। जहां कुछ देर सर्किट हाऊस एवं भाजपा जिला कार्यालय पर विश्राम करने के बाद यहां से सीधे किशनपुरी पहुंचकर दोपहर 11 बजे से यहां से उनका रोड-शो आरंभ होगा। जिसमें आगे खुली जिप्सी में कैलाश विजयवर्गीय के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सवार होकर शहर की जनता का अभिवादन कर चलने के साथ पीछे सैकड़ों की संख्या में भाजपाईयों, युवा कार्यकर्ता और मातृ शक्तियां भी पार्टी के झंडे-बेनर आदि के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ सम्मिलित होंगी।
इन मार्गों से निकलेगा रोड-शो
रोड शो अपने निर्धारित मार्ग किशनपुरी से राजगढ़ नाका, रामकृष्ण नगर, आफिसर्स काॅलोनी, बसंत काॅलोनी, बाबेल कंपाउंड, भोज मार्ग, कालिका माता मंदिर परिसर, सुभाष मार्ग, कमल टाॅकिज रोड़, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, जैन मंदिर तिराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा, पानी की टंकी, सज्जन रोड़, विवेकानद काॅलोनी, सिद्धेश्वर काॅलोनी, मेन बाजार, फव्वारा चौक, बस स्टैंड, विजय स्तंभ तिराहा होते हुए दिलीप गेट पर समापन होगा। जहां भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ अन्य समस्त वरिष्ठ भाजपाई राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे।
फोटो 008 -ः भाजपा के दिग्गज नेता, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।
