नवागत जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने प्रशासकीय व्यवस्था के तहत वर्तमान एसडीएम एलएन गर्ग की जगह संयुक्त कलेक्टर सुनिलकुमार झा को बनाया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ ज्वाईनिंग के बाद प्रथम दिन 22 सितंबर को जिलाधीश ने अपने कार्यालय में संचालित विभागों का निरीक्षण कर विभाग प्रमुखों से की चर्चा, पाॅलिटेक्निक काॅलेज पहुंचकर गठित जांच दल से मुलाकात कर पूरे मामले की बारिकी से जांच करने हेतु निर्देशित किया

नवागत जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने प्रशासकीय व्यवस्था के तहत वर्तमान एसडीएम एलएन गर्ग की जगह संयुक्त कलेक्टर सुनिलकुमार झा को बनाया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ
ज्वाईनिंग के बाद प्रथम दिन 22 सितंबर को जिलाधीश ने अपने कार्यालय में संचालित विभागों का निरीक्षण कर विभाग प्रमुखों से की चर्चा
पाॅलिटेक्निक काॅलेज पहुंचकर गठित जांच दल से मुलाकात कर पूरे मामले की बारिकी से जांच करने हेतु निर्देशित किया
झाबुआ। नवागत जिला दंडाधिकारी के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की पदस्थापना के बाद से ही जिलेभर में प्रशासनिक अमले एवं विभागों के प्रमुखों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली में  एक अलग सा ही बदलाव और कसावट देखने को मिल रहा है। वर्तमान में जिले में चारो नगरीय निकाय चुनावों को लेकर आचार संहिता एवं धारा 144 लागू होने तथा जिलाधीश द्वारा सर्वप्रथम अपनी मुख्य प्राथमिकता जिले में शांतिपूर्ण एवं सु-व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन संपन्न करवाने के दृष्टिगत इस क्षेत्र में तेज गति से कार्य आरंभ कर दिया है।
21 सितंबर, बुधवार शाम 4 बजे उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया था। बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से रूबरू होते हुए उनसे परिचय प्राप्त कर उन्होंने मीडिया के समक्ष जिले में अपनी मुख्य प्राथमिकताओं के बारे से भी अवगत करवाया था। जिसके बाद अगले दिन 22 सितंबर, गुरूवार को दोपहर 11 बजे डीएम श्रीमती सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर यहां कार्यालय में सचांलित होने वाले समस्त विभागों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखी। विभाग प्रमुुखों और अधिकारियों से चर्चा की। बाद कलेक्टर सभा कक्ष में निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैठके लेकर आवष्यक निर्देश भी प्रदान किए। तत्पश्चात उन्होंने यहां से किशनुपरी में संचालित पाॅलिटेक्निक काॅलेज पहुंचकर यहां छात्रावास में बीते दिनों हुए भारी हंगामे के मामले में गठित जांच दल के अधिकारियों से मिलकर पूरी स्थिति को जाना एवं जांच दल से कहा कि वह सूक्ष्मता से सभी बिंदुओं पर जांच कर लापरवाहों और दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
झाबुआ एसडीएम का कार्यभार बदला
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सिंह ने आते ही सबसे पहले प्रशासनिक व्यवस्था के मद्देनजर वर्तमान एसडीएम एलएन गर्ग के स्थान पर नए एसडीएम के रूप में संयुक्त कलेक्टर सुनिलकुमार झा की पदस्थापना की है। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन के तहत होने वाले मतदान एवं मतगणना के दृष्टिगत श्रीमती सिंह द्वारा ताबड़तोब अन्य प्रशासनिक बदलाव एवं हेरफेर भी किए जा सकते है।
जल्द ही जिले को मिलेगा नया पुलिस कप्तान
इस बीच भोपाल स्तर से मिल रहीं जानकारी के अनुसार जिले में जल्ह ही नवीन पुलिस अधीक्षक की भी पद स्थापना होगी। वहीं जनचर्चाओं में शासन स्तर से जिले में होने वाले अगले तबदलों में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पाॅलिेटेक्निक काॅलेज झाबुआ के प्राचार्य, आरईएस के कार्यपालन यंत्री का भी नाम सामने आ रहा हैै। वर्तमान में जिले में पुलिस व्यवस्था का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस कुर्वे संभाल रहे है। वहीं जिला प्रशासन से नवीन जिला दंडाधिकारी श्रीमती सिंह के साथ जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन भी पूरी तरह मुस्तैद होकर सक्रिय है।
फोटो 009 -ः नवीन जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह।
फोटो 010 -ः श्रीमती सिंह के पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रशासनिक हलचले तेज हो गई है।
फोटो 011 -ः एसडीएम एलएन गर्ग का बदला विभाग, नए एसडीएम झाबुआ सुनिलकुमार झा।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!