प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा झाबुआ के अंबा पैलेस पर ‘‘स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान’’ का समापन समारोह होगा
वरिष्ठ समाजसेवियों का किया जाएगा सम्मान
झाबुआ। देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विद्यालय, शिव स्मृति भवन, गोपालपुरा (झाबुआ) द्वारा ईश्वरीय आमंत्रण के रूप में शहर के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर 23 सितंबर, शुक्रवार शाम 7.30 से 9 बजे तक अद्भुत आयोजन ‘‘स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान’’ का समापन समारोह रखा गया है। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी लक्ष्मी बहन, नई दिल्ली तथा दिव्य उद्बोधन राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी जयंती बहन सेवा केंद्र संचालित झाबुआ द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी अन्नपूर्णा बहन झोनल कार्डिनेटर समाजसेवा प्रभाग इंदौर, ब्रम्हकुमार किर्ती भाई सोशल विंग एज्यूकेटिव मेंबर अंर्तराष्ट्रीय मुख्यालय, माऊंट आबू के साथ झाबुआ जिले से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एलएस राठौर तथा आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष और इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी मौजूद रहेंगे। उक्त गरिमामय आयोजन में जिले की समस्त सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, समाज प्रमुखों और गणमान्यजनों तथा बुद्धिजीवियों से उपस्थित रहने हेतु अपील की गई है।
फोटो 012
