राज एक्सप्रेस द्वारा ‘‘माय होम भोपाल’’ की तर्ज पर झाबुआ के अंबा पैलेस पर भी शारदेय नवरात्रि में अंतिम तीन दिनों तक होगा गरबों का शानदार आयोजन, गुजरात की आर्केस्ट्रा पार्टी बांधेगी समां
कई आकर्षक बड़े पुरस्कार भी रखे गए, जोर-शोर से चल रहा पंजीयन कार्य
झाबुआ। मप्र की राजधानी भोपाल स्थित ‘‘माय होम’’ पर राज एक्सप्रेस के सीएमडी श्री अरूण सेहलोत के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष शारदेय नवरात्रि में गरबा को ऐतिहासिक और शानदार आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष राज एक्सप्रेस परिवार झाबुआ-आलीराजपुर द्वारा भी शारदेय नवरात्रि के अंतिम दिन 2, 3 एवं 4 अक्टूबर को शहर के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर ‘‘गरबा महोत्सव-2022’’ का आयोजन रखा जा रहा है। जिसमें समां बांधने के लिए गुजरात की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा पार्टी को आमंत्रित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए आयोजन के सूत्रधार एवं संयोजक भारतीय पत्रकार संघ युथ इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज एक्सप्रेस झाबुआ-आलीराजपुर विधानसभा के ब्यूरो चीफ संदीप जैन ‘राजरतन’ ने बताया कि ‘‘राज एक्सप्रेस दैनिक समाचार-पत्र’’ अपने मोटो ‘‘सच कहने का साहस और सलीका’’ के साथ पत्रकार जगत में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में ‘‘रेडी टू राॅक’’ अर्थात बिना रूके-थमे गरबों का तीन दिवसीय रात्रिकालीन शानदार आयोजन अंबा पैलेस पर किया जा रहा है। जिसकी जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं है।
चल रहा पंजीयन कार्य
राज एक्सप्रेस परिवार झाबुआ से जुड़े कमलेश सोनी एवं दौलत गोलानी ने बताया कि उक्त वृहद स्तर पर होने वाले आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन कार्य शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों राजरत्न बैकरी शाॅप राजवाड़ा, शुभम कलेक्षन मेन बाजार, महावीर मेडिकल राजगढ़ नाका, डीटीडीसी कूरियर बस स्टेंड, रिद्धी तिवारी झाबुआ एवं मिताली डांस स्टूडियो झाबुआ पर विगत 21 सितंबर से आरंभ होकर आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी जो गरबा प्रेमी इस आयोजन में पार्टिसिपेट करना चाहते है, वह इन प्रतिष्ठानों पर संपर्क कर सकते है।
एक्टिवा, मोबाईल और सिल्वर काॅईन जैसे आकर्षक पुरस्कार
राज एक्सप्रेस परिवार झाबुआ के राकेश पोतदार ने जानकारी दी कि गरबा महोत्सव का प्रथम पुरस्कार एक्टिवा फोर-जी के अलावा अन्य पुरूस्कारों में 6 स्मार्ट फोन, 11 स्मार्ट वाॅचेस, 11 सिल्वर काॅइन, 7 डिनेर सेट, 3 इंडक्शन कुकर, 1 माईक्रो ओवन रखा गया है। इस दौरान गरबा स्थल पर फोड जोन का भी स्टाॅल लगेगा। साथ ही विशेष सजावट एवं डेकोरेशन रहेगा। राज एक्सप्रेस परिवार द्वारा समस्त गरबा खेलने के इच्छुक नागरिकों से अधिकाधिक पंजीयन करवाकर तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आनंद लेने हेतु आव्हान किया है।
फोटो 014 -ः राज एक्सप्रेस झाबुआ-आलीराजपुर परिवार द्वारा शहर के अंबा पैलेस पर होगा तीन दिवसीय रात्रिकालीन ‘‘गरबा महोत्सव-2022’’ का आयोजन।
फोटो 015 -ः रखे गए है कई आकर्षक बड़े उपहार।
