हमे जैसा समाज को देंगे, वैसा ही पाएंगे, यह सृष्टि का नियम है -ः मुख्य वक्ता ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन, समाज की सच्ची सेवा तभी हो सकती है, जब हमारे अंदर मूल्यों की अवधारणा हो -ः बीके कीर्ति भाई, माउंट आबू ‘‘स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान’’ का समापन एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हमे जैसा समाज को देंगे, वैसा ही पाएंगे, यह सृष्टि का नियम है -ः मुख्य वक्ता ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन
समाज की सच्ची सेवा तभी हो सकती है, जब हमारे अंदर मूल्यों की अवधारणा हो -ः बीके कीर्ति भाई, माउंट आबू
‘‘स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान’’ का समापन एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
झाबुआ। ‘‘स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान’’ का समापन एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह का आयोजन 23 सितंबर, शुक्रवार देर शाम 7.30 से रात्रि 9 बजे स्थानीय अंबा पैलेस पर आयोजित हुआ। जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह पूरा आयोजन गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवा प्रभाग के अभियान यात्रियों का ब्रह्माकुमारिज एवं अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने तिलक एवं गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली से पधारी समारोह की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने कहा कि हम अपने जीवन में छोटी-छोटी खुशियो कां भरपूर स्वागत करे, क्योंकि हम बड़ी खुशियों के इंतजार में रुक नहीं सकते। छोटी-छोटी खुशी ही आगे चलकर बड़ा स्वरूप धारण करती है। वर्तमान समय में जिस तरह ईश्वर ने कहा है कि जैसा फल बोओंगे, वैसा फल पाओगे, उसी तरह हम जैसा समाज को देंगे, वैसा ही हमे प्राप्त होगा, यह सृष्टि का नियम है। आपने कहा कि खुषनुमा जिंदगी के लिए जीवन में आध्यात्मिकता बहुत जरूरी है। राज योग और सकारात्मक सोच से जीवन में बदलाव आता है।
स्वर्णिम समाज के लिए स्वेच्छा से आगे आकर कार्य करे
इंदौर से पधारी समाजसेवा प्रभाग की जोनल को-ऑर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी अन्नपूर्णा बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर एक व्यक्ति समाज की इकाई है, जो अपने में परिवर्तन लाकर परिवार व समाज को प्रेरित करते हुए स्वर्णिम समाज बनाने में स्वयं आगे आए, वही सच्चा समाजसेवी है। ब्रह्माकुमारी संस्था के अंर्तराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्मकुमार कीर्ति भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि हम समाज की सच्ची सेवा तभी कर सकते है, जब हमारे अंदर मूल्यों की धारणा हो। इस दौरान चित्तौड़ (राजस्थान) से पधारी बीके आशा दीदी एवं मीना दीदी ने भी संबोधित किया। स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका बीके जयंती दीदी ने सभी से राजयोग को जीवन में शामिल करने का आव्हान किया।
ब्रम्हकुमारी संस्था समाज की सेवा में निरंतर अग्रणी
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने अभियान के प्रति शुभकामना संदेश व्यक्त करते हुए राजयोग द्वारा जीवन में सुख-शांति प्राप्त करने का विशेष संदेश दिया। विशेष अतिथि बतौर आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने ब्रह्मकुमारी संस्था के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए संस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था लंबे समय से निरंतर समाज की सेवा करने में अग्रणी है। संस्था निःस्वार्थ भाव से हर वर्ग की सेवा में सतत प्रयत्नशील है।
संत नहीं बन सकते है, तो संतोषी बने
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एलएस राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम जीवन में यदि संत नहीं बन सकते हैं, तो हमे संतोष का गुण अवश्य धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत नृत्य कु. दर्शनी नायडू एवं देवांशी बैरागी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ और शक्ति, भारतीय स्त्री शक्ति संगठन, जिला महिला पतंजलि योग समिति, सकल व्यापारी संघ, रोटरी क्लब ‘‘मेन’ एवं आजाद, श्री खाटू श्याम भक्त मंडल, गायत्री परिवार काॅलेज मार्ग और बसंत काॅलोनी, जय भीम जागृति सेवा संस्थान, संकल्प ग्रुप, सांत्वना ग्रुप आदि समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी और गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समाजसेवी संस्थाओं का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया
अभियान के यात्रियों एवं सभी संस्थाओं के प्रमुखों ने मिलकर दीप प्रज्जवलन कर विशेष मेडिटेशन का अभ्यास कर विश्व में सुख-शांति का वाइब्रेशन फैलाने का विशेष कार्य किया। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा उपस्थित समस्त समाजसेवी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं समस्त संस्थाओं की ओर से भी अभियान के यात्रियों एवं बीके जयंती दीदी का शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार बीके रमेश सोलंकी ने माना।
फोटो 004 -ः अतिथियों एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का किया शुभारंभ।
फोटो 005 -ः समारोह में उपस्थित अतिथियों के साथ समस्त गणमान्यजन।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!