नवागत कलेक्टर श्रीमती सिंह ने झाबुआ शहर का दौरा करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर लगे समस्त चुनावी बेनर-पोस्टर हटाने हेतु किया आदेशित
डिप्टी कलेक्टर एवं नपा प्रशासक तरूण जैन के निर्देश पर नपा के प्रशासनिक अमले ने सख्ती से की कार्रवाई
झाबुआ। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने जिले में चल रहे नगरीय निकाय चुनावों के बीच ही 24 सिंतबर, शनिवार को जिला मुख्यालय झाबुआ का वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकरियों के साथ प्रशासकीय वाहन से भ्रमण करते हुए व्यवस्था देखी। इसी बीच शहर में अधिकांश जगह सार्वजनिक स्थलों पर जैसे शासकीय कार्यालयों, मंदिरों, सार्वजनिक सुविधा घरों जैसी जगहों पर प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार बेनर-पोस्टर, फलेक्स आदि लगे होने से कलेक्टर श्रीमती सिंह ने इन्हें सख्ती से हटाने हेतु अधीनस्थों को आदेषित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सिंह ने शनिवार सुबह प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री सिंह के अगले दिन दौरे के बीच ही शहर की व्यवस्थाओं और मार्गों का अवलोकन करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानसार सार्वजनिक स्थलों का उपयोग प्रचार-प्रसार के रूप में करने पर सख्त रोक के दृष्टिगत कई स्थानों पर पाया कि शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, मंदिर परिसर की दीवारों, बगीचों की दिवारों पर प्रचार-प्रसार के पोस्टर-बेनर चस्पा है तो डीएम श्रीमती सिंह ने डिप्टी कलेक्टर एवं नपा प्रशासक तरूण जैन कोे आदेषित किया कि ऐसे प्रचार सामग्रीयों को तत्काल ही हटवाई जाए। जिसके बाद श्री जैन के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय की टीम ने ऐसे स्थानों पर लगी प्रसार सामग्रीयां हटवाई, तो कुछ सामग्रीयां जप्ती में भी ली गई। ज्ञातव्य रहे कि नवागत जिलाधीश श्रीमती सिंह अपनी पद-स्थापना के साथ ही लगातार जिले में कानून एवं अनुशासन व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहीं है।
फोटो 011 -ः आचार संहिता।
