नए अंदाज में मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: ‘”सभा में जनता से जान रहे सच” मंच पर ही ले रहे अफसरों की क्लास
CM हेल्पलाइन की शिकायतों को बना रहे कार्रवाई का आधार
नोमान खान@ संपादक
झाबुआ।
जिले में नगरी निकाय चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह नए अंदाज में नजर आ रहे हैं नतीजा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ में शिकायतों के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी एम के त्यागी को निलंबित करने के निर्देश दिए थे संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने संभाग आयुक्त कार्यालय अटैच करने के
आदेश जारी कर दिया है।
“आजकल अपन खतरनाक मूड़ मैं हूं, पूरे फॉर्म में है मामा” भू माफिया हो चाहे कोई भी अधिकारी सभी नाप दिए जाएंगे। जनता के साथ अन्याय बिल्कुल भी सहन नहीं होगा। आपने अक्सर यह वाक्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुंह से सुना होगा। आजकल की सभाओं में अक्सर मुख्यमंत्री का यही रूप सामने आ रहा है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब 1 साल ही बचे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर सुबह 6:00 बजे ही जिलों के अफसरों से जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। किसी भी जिला में जाने से पहले वह सीएम हेल्पलाइन 181 कि कुछ रेंडम शिकायतों को जानते हैं और समझते हैं उसके बाद अफसरों से सवाल जवाब कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री ने मंच से ही कुछ अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया। झाबुआ में हुई एक सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यही रूप सामने आया। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने अपनी सारी ताकत आदिवासी इलाकों में लगा दी है। भाजपा के बड़े नेता सबसे ज्यादा आदिवासी बहुल इलाके में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कि तीन आम जन सभा झाबुआ जिले मे आयोजित हुई। झाबुआ में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वे देवझिरी स्थित भगवान शकर मंदिर पहुंचे, जहाँ दर्शन के बाद देवझिरी मे ही शासकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें
आदिवासी बाहुल्य जिले मे ग्रामीणों को प्रदाय किये जाने वाली शासकीय योजना का मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से जायजा लिया। नवागत कलेक्टर समेंत अन्य अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने कि हिदायद दी। मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के बाद झाबुआ शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पहुंच कर मुख्यमंत्री एक बार फिर एक्शन मोड़ मे नजर आए। जहाँ फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी त्यागी कि बार बार शिकायत आने पर चौहान ने जांच के आदेश दिए। वहीं गंभीर आरोपों पर जेल भेजने तक की बात भी कही।
*मुख्यमंत्री ने फिर दिखाई दरियादिली*

*जनता के बीच धूप में जा कर दिया भाषण*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मंच से अपनी बात कह रहे थे इस दौरान वहां देखा कि जनता की संख्या अधिक होने पर लोग धूप में खड़े होकर मुख्यमंत्री की बात को सुन रहे थे यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरियादिली दिखाई।
उन्होंने हंसते हुए भाजपा संगठन को कंजूसी करने की बात कही। सीएम ने कहा हम छाया में बैठे हैं और जनता धूप में। मंच से टेंट हटाओ, नहीं तो मैं जनता के बीच जाकर धूप में संबोधित करूँगा। मुख्यमंत्री ने कहा हम जनता के सेवक है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से नीचे उतर कर जनता के साथ धूप में खड़े होकर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री का यह अंदाज जनता को खूब पसंद आया।वहीं आम जनता कि जररूरत को महसूस करते हुए उद्यान और और तरणताल शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय में सेवाओं को और दुरुस्त करने कि बात कहते हुए भाजपा के पार्षदों को विजयश्री दिलाने कि बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव झाबुआ के हित में कार्य करती रहेगी। सभा समाप्त कऱ झाबुआ जिले के थांदला कि और रुख किया। वहां आम जनता को बुलाकर पूछा- योजना का लाभ मिला या नहीं? सरकारी ऑफिस में आपके काम होते हैं या नहीं? काम के बदले में कोई आपसे पैसे तो नहीं मांगता? जनता ने जब कहा कि काम नहीं होते तो संबंधित अधिकारी को बुलाकर मंच पर ही उसकी क्लास ले ली। इस घटना के बाद लगातार हर विभाग के अधिकारियों में मुख्यमंत्री की बातों के प्रति खौफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभ और आसान होना चाहिए अधिकारियों की मनमानी हरगिज नहीं चलेगी।
