सीएम शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ की जनता का जीता दिल, चिलचिलाती धूप में टेंट वाले मंच से नीचे उतरकर सीधे जनता से किया संवाद, एक्शन मोड में आते हुए करड़ावद बड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को किया सस्पेंड, झाबुआ के विकास के लिए 2 करोड़ की राशि देने की घोषणा की, स्वीकृत राशि से झाबुआ शहर में स्वीमिंग पुल, बगीचों, नई सड़कों के साथ नए बस स्टैंड आदि का होगा निर्माण, सीएम श्री सिंह ने कहा – प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान और भारत आयुष्मान कार्ड के तहत गंभीर बिमारियों के उपचार हेतु प्रति साल 5 लाख तक की मिलेगी सहायता, प्रदेश के मुखिया ने राजवाड़ा पर वृहद जनसभा को किया संबोधित, देवझिरी में मुख्यमंत्री जन सेवा केंद्र पर कहा – जनता की समस्याओं के आवेदन के तत्काल निराकरण करे अधिकारी, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, झाबुआ में करीब डेढ़ घंटे रहे सीएम श्री सिंह

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ की जनता का जीता दिल, चिलचिलाती धूप में टेंट वाले मंच से नीचे उतरकर सीधे जनता से किया संवाद
एक्शन मोड में आते हुए करड़ावद बड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को किया सस्पेंड
झाबुआ के विकास के लिए 2 करोड़ की राशि देने की घोषणा की, स्वीकृत राशि से झाबुआ शहर में स्वीमिंग पुल, बगीचों, नई सड़कों के साथ नए बस स्टैंड आदि का होगा निर्माण
सीएम श्री सिंह ने कहा – प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान और भारत आयुष्मान कार्ड के तहत गंभीर बिमारियों के उपचार हेतु प्रति साल 5 लाख तक की मिलेगी सहायता
प्रदेश के मुखिया ने राजवाड़ा पर वृहद जनसभा को किया संबोधित, देवझिरी में मुख्यमंत्री जन सेवा केंद्र पर कहा – जनता की समस्याओं के आवेदन के तत्काल निराकरण करे अधिकारी, लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
झाबुआ में करीब डेढ़ घंटे रहे सीएम श्री सिंह
झाबुआ, नोमान खान एवं दौलत गोलानी विशेष। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 25 सितंबर, रविवार को जिले के झाबुआ एवं थांदला के दौरे पर रहे। उनका भोपाल स्टेट हैंगर से हैलीकाॅप्टर से दोपहर करीब 11.15 प्रस्थान हुआ और दोपहर 11.55 बजे उनका हैलीकाॅप्टर से झाबुआ गोपालपुरा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। जहां उनकी आगवानी मप्र शासन की पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायिका पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा के जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव, जिले के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी करणसिंह पंवार, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष ईरशाद कुरैशी, भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से नवागत जिलाधीश श्रीमती रजनी सिंह, डीआईजी इंदौर रेंज राकेश गुप्ता के साथ मप्र शासन के आयुक्त एवं सचिव ने भी हैलीपेड पर सीएम श्री चौहान की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व किया।
यहां से मप्र के मुखिया श्री चौहान निजी वाहनों के काफिले के साथ रवाना हुए। इसी बीच उन्हें अभाविप के नगर अध्यक्ष वैभव जैन के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान करड़ावद बड़ी में सेल्समेन द्वारा अनियमितता एवं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज करवाई गई। बाद यहां से आगे चलकर प्रदेश के मामा गोपालपुरा में ही श्री प्रजापिता ब्रम्हकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव स्मृति भवन पर भी रूके। जहां दिल्ली से पधारी ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन, इंदौर से पधारी राजयोगिनी दीदी अन्नपूर्णा बहन, माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रम्हाकुमार किर्ती भाई के साथ स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने सीएम श्री सिंह का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उनकी आगवानी कर शिव स्मृति भवन परिसर में शिवलिंग के दर्शन कर समीप ब्रम्हाकुमारी बहनों के साथ पौधारोपण किया। बाद ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा यहां मुखिया श्री चौहान का यशस्वी तिलक कर उन्हें मप्र के नगरीय निकाय चुनावों में विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए संस्था की ओर से पवित्र संदेश का अभिनंदन-पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही सभी पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान सीएम श्री सिंह के साथ विषेष रूप से क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष एलएस नायक भी उपस्थित थे। जिनका भी ब्रम्हाकुमारी संस्था के समस्त भ्राता-बहनों की ओर से आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया गया। बाद यहां से मुख्यमंत्री के वाहनों का काफिला सायरन के साथ मिंडल, मेघनगर नाका, दिलीप गेट, चैतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, राजगढ़ नाका से किशनपुरी, अनास नदी, गड़वाड़ा, मोहनपुरा होते हुए देवझिरी मुख्यमंत्री जन-सेवा केंद्र पर पहुंचा।
आम जनता की समस्या का तत्काल निराकरण करे, लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा
यहां सीएम श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा केंद्र के तहत ग्राम पंचायत पर लगे शिविर का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। शिविर में आने वाले ग्रामीण हितग्राहियों से उनकी समस्याओं को लेकर प्रत्यक्ष बातचीत की। उनकी समस्याओं का जाना और मौके पर मौजूद अधिकािरयों को सभी आवेदनों के तत्काल ही निराकरण के आदेश जारी किए। बाद यहां संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मैने यह अभियान मप्र में इसलिए आरंभ किया है, ताकि प्रदेश की जनता का समस्त विभागों से संबंधित समस्याओं का शिविर के माध्यम से तत्काल ही निराकरण हो सके। उन्होंने मौजूद जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएं। समस्त आवेदकों की समस्याओं का तत्काल ही निराकरण हो। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा। दोपहर 1.15 बजे पहुंचे राजवाड़ा
बाद यहां से मुख्यमंत्री श्री सिंह के वाहनों का काफिला सीधे झाबुआ के राजवाड़ा पहुंचा। जहां उनकी आगवानी भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार, शैलेष दुबे, विजय नायर, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं झाबुआ शहर चुनाव प्रभारी प्रवीण सुराना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिपेश बबलू सकलेचा ने करते हुए उन्हें मंचासीन करवाया। यहां मंच पर सीएम श्री चौहान के साथ विशेष रूप से इंदौर की लोकप्रिय पूर्व महापौर एवं वर्तमान इंदौर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ भी मौजूद रहीं।
पं. दिनदयाल उपाध्याय अमर रहे … अमर रहे …. के लगे घोष
मंच पर सर्वप्रथम सीएम श्री सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने मिलकर भारत माता एवं 25 सितंबर को भाजपा के जनक पं. दिनदयाल उपाध्यायजी की जयंती होने से पं. उपाध्याय एवं पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण बाद मंच से सभी ने उत्साहपूर्वक भारत माता के साथ पं. दिनदयाल उपाध्याय अमर रहे …, अमर रहे … के सामूहिक जयघोष लगाए। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने देते हुए बताया कि मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री चौहान की आज झाबुआ एवं थांदला में वृहद जनसभा है। जिसके माध्यम से वह जिले की जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेंगे। जिले की चारो नगरीय निकाय चुनाव में हम सभी को मिलकर कमल का फूल खिलाना है।
भव्य पुष्पमालाओं से सीएम श्री सिंह का किया गया अभिनंदन
इस बीच प्रदेश के मुखिया श्री चौहान का झाबुआ शहर के 18 वार्डों के प्रत्याशयों में क्रमशः रेखा शर्मा, नरेन्द्रसिंह पंवार, शोभा कटारा, कविता हेमेन्द्र नाना राठौर, जितेन्द्र पटेल, दीपा अजय सोनी, यूनूस कुरैशी की माताजी, विजय चौहान, लाखनसिंह सोलंकी, पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, धर्मेश नानसिंह बामनिया, दिनेश रतनसिंह परमार, श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया, कविता शैलेन्द्र सिंगार, हेलन विवेक मेड़ा, पर्वत मकवाना, श्रीमती जमुखा वाखला एवं नरेन्द्र राठौरिया ने भव्य पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया। वहीं जिला भाजपा की ओर से उपाध्यक्ष भानू भूरिया एवं सत्येन्द्र यादव, जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी एवं संगीता पलासिया, जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री पपीश पानेरी एवं जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा एवं किशोर भाबोर, भाजुयमो की ओर से जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष अतुल चौहान, जिला मंत्री अवि भावसार, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला पाॅलिसी एवं रिसर्च प्रभारी उमंग जैन, भाजपा महिला मोर्चा की ओर से श्रीमती प्रीती पंचाल, सुनिता वर्मा, स्मृति भट्ट, अर्चना राठौर, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू अली सैयद एवं अयूब अली सैयद, पिछड़ा वर्ग मोर्चा से जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा एवं जिला महामंत्री मयूर पंवार, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अर्पित कटकानी, जिला सह-सोशल मीडिया प्रभारी स्वीट गोस्वामी, युवा नेता कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड़ एवं शैलेष बिट्टू सिंगार, पूर्व पार्षद जितेन्द्र पंचाल एवं वार्ड क्र. 8 के चुनाव प्रभारी कार्तिक नीमा आदि ने भी भव्य पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने हर वर्ग और तबके का रखा है ख्याल
सभा को संबोधित करते हुए इंदौर से पधारी पूर्व महापौर एवं वर्तमान विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देश और प्रदेश की समस्त जनता का हमेशा ध्यान रखा है। हर वर्ग और तबके के विकास तथा प्रगति के लिए सैकड़ों योजनाओं का जाल बिछाया है, जो आज धरातल स्थल पर कारगर भी साबित हो रहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में भी विकास की अनवरत गंगा बहाई है। श्रीमती गौड़ ने कहा कि आज उनके आशीर्वाद स्वरूप ही इंदौर में उनके महापौर रहते हुए भारत में लगातार तीन बार यह महानगर स्वच्छता के मामले में नंबर-वन पर रहा है। जिले की चारो निकायों में खिलाएं फूल, होगा चहूमुंखी विकास –
भाजपा के जिला संगठन प्रभारी हरिनारायण यादव ने कहा कि आप समस्त जनता मिलकर जिले की चारो नगरीय निकायों में कमल का फूल खिलाएं। झाबुआ शहर के 18 वार्डों में भी भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाएं, निश्चित ही भाजपा की परिषद् बनने पर झाबुआ में विकास की गंगा बहने के साथ निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लोगाें के स्तर को भी ऊंचा उठाने का प्रयास किया जाएगा। चारो निकायों में भी भाजपा की परिषद् बनने पर चहुमुंखी विकास होगा। इस अवसर पर मप्र शासन की पूर्व राज्यमंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी करणसिंह पंवार ने भी संबोधित करते हुए आगामी 27 सितंबर को मतदान दिवस पर जिले की चारो नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्डों में मतदाताओं से कमल के फूल का बदन दबाते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलवाने हेतु आव्हान किया।
तेज धूप में जनता को बैठा देख सीएम भी टेंट वाले मंच से नीचे उतरे
राजवाड़ा सभा स्थल पर सीएम श्री चौहान ने झाबुआ की जनता का दिल जीतने का काम किया। मंच पर आते ही उन्होंने सबसे पहले जनता का अभिवादन किया। बाद जैसे ही उन्होंने देखा कि मंच पर तो टेंट लगा है, लेकिन सामने लोग चिलचिलाती, तेज धूप में बैठे हुए है, तो मुखिया श्री चौहान ने भी मंच से नीचे उतरते हुए धूप में ही खड़े रहकर जनता को सीधे संबोधित किया। उनका यह अंदाज जनता को काफी पंसद आया और उन्होंने ‘‘मामाजी जिंदाबाद’’ के नारे लगाने के साथ ही जमकर तालियां भी बजाई। जैसे ही सीएम श्री चौहान मंच से नीचे उतरे, तो मौके पर मौजूद भाजपाईयों ने उनके लिए पाट और गद्दी पर खड़े रहकर संबोधित करने के लिए ताबड़तोब व्यवस्था की।
राशन वाले अधिकारी को किया निलंबित
अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम जिक्र करते हुए सीएम श्री सिंह ने कहा कि उन्हें गोपालपुरा हवाई पट्टी से आते समय अभाविप की ओर से करड़ावद बड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर सेल्समेन की अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भैया कौन है ये राशन वाला अधिकारी ?, जवाब आया जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मुकुलकुमार त्यागी, जिस पर सीएम श्री सिंह ने कहा कि मैं उनको आज ही झाबुआ जिले से रवाना कर रहा हूॅ और इस मामले में जांच के भी आदेश देता हूं। सीएम श्री सिंह ने दो टूक में सख्त हिदायत दी कि वह लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि लापरवाही मिली तो स्थानांतरण तो दूर सस्पेंड करने से भी नहीं चूकेंगे, इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखे।
सभा में ही मौजूद रहे मुकुलकुमार त्यागी
ज्ञातव्य रहे कि जब सीएम श्री सिंह ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मुकुलकुमार त्यागी को पद से हटाया, उस दौरान वह सभा में ही मौजूद थे। उनकी शिकायत आने पर इससे पहले कि वह सीएम तक पहुंचकर सफाई देते, उससे पहले ही सीएम ने उन्हें जिले से रवाना करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद त्यागी यहां से उल्टे पैर ही रवाना हो गए। प्रधानमंत्री आवास योजना और भारत आयुष्मान कार्ड मुख्य प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने बाद अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार मेरी प्रदेश में मुख्य प्राथमिकता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को पक्की छत अर्थात आवास मिले। सीएम श्री सिंह ने बताया कि मप्र में पिछले एक साल में 24 हजार पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत लाभांन्वित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत आयुष्मान कार्ड भी प्रत्येक हितग्राही का बने, यह हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भारत आयुष्मान कार्ड में प्रतिवर्ष गंभीर रोगों के उपचार के लिए प्रत्येक हितग्राही के अनुसार 5 लाख रू. तक के फ्री उपचार की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
पिछली भाजपा नगरपालिका परिषद् में दिए थे 67 करोड़ रूपए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि पूर्व में जब झाबुआ में भाजपा की नगरपालिका परिषद् थी, जिसमें अध्यक्ष धनसिंह बारिया थे। तब मेरे द्वारा झाबुआ में चुनाव पूर्व की गई घोषणा को पूरा करते हुए झाबुआ शहर के विकास के लिए 67 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई। जिसमें 47 करोड़ शहर में नल-जल योजना का जाल बिछाने हेतु भी प्रदान किए। सीएम ने पूर्व नपा अध्यक्ष श्री बारिया से पूछा – शहर में नल-जल योजना के तहत पाईप लाईन बिछी या नहीं बिछी। जवाब आया हाॅं …। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार को कोसते हुए कहा कि उन्होंने मप्र में एक साल राज करते हुए भाजपा सरकार की समस्त महात्वाकांक्षी योजनाओं पर रोक लगा दी। जिसमें मुख्य रूप से मेरे द्वारा प्रदेश की बिटियाओं के लिए शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कर्मकार मंडल योजना एवं श्रमिक पंजीयन योजना जैसी निर्धन वर्ग के लोगों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने वाली योजना में भी बजट देना बंद कर दिया। जिसका जनता ने कमलनाथजी को जवाब देते हुए, उन्हें एक साल के अंदर ही सत्ता से विहीन कर दिया। मामा शिवराज ने कहा कि प्रदेश की भांजियों के लिए मेरे द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना को फिर से पुराने मूर्त रूप में लाते हुए इसमें भारी बजट स्वीकृत किया है। वहीं उन्होंने बताया कि अब नई स्कीम के तहत मुख्यमंत्री कर्मकार मंडल योजना एवं ई-श्रमिक पंजीयन योजना में फुटकर, ठेला, गुमटी, पान, चाय, कटलरी व्यवसाईयों को भी उनके सुव्यवस्थित व्यवसाय संचालन के लिए 10-10 हजार रू. तक का लोन बिना ब्याज के बैंकों से प्रदान किया जाएगा।
झाबुआ शहर के लिए की 2 करोड़ की नई घोषणा
अंत में सीएम श्री चौहान ने झाबुआ के 18 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों के साथ समस्त भाजपाईयों और सामने जनता से भी दोनो हाथ खड़े करवाकर भाजपा को सभी वार्डों में ऐतिहासिक जीत दिलवाने का संकल्प दिलवाया। साथ ही कहा कि नगरपालिका परिषद् झाबुआ में भाजपा का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनने पर झाबुआ शहर की मुख्य मांगों में यहां बगीचो, गार्डन, स्वीमिंग पुल, नई स़ड़कों, नालों के रिपेयरिंग कार्य और मुख्यतः नए बस स्टैंड बनाए जाने हेतु भी करीब 2 करोड़ की राशि देने की घोषणा की। जिसका झाबुआ शहर की जनता ने तालियां बजाकर स्वागत करते हुए ‘‘मामाजी जिंदाबाद-जिंदाबाद’’ के नारे लगाए गए। ज्ञापन एवं आवेदन देने वालों का लगा तांता –
वृहद सभा का सफल संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत भावसार ने किया एवं आभार भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने माना। बाद राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को ज्ञापन एवं आवेदन देने वालों का भी तांता लगा रहा। सीएम श्री चौहान ने सभी ज्ञापन एवं आवेदन प्राप्त करते हुए उनके निराकरण हेतु आश्वास्त किया। सीएम श्री सिंह का काफिला यहां से पुनः गोपालपुरा स्थित हवाई पट्टी पहुंचा। इस बीच उनके काफिले के स्वागत और अभिवादन के लिए शहर में जगह-जगह प्रमुख तिराहों-चौराहों पर लोग जमा रहे। सीएम श्री सिंह ने दोपहर करीब पौने 3 बजे झाबुआ से हैलीकाॅप्टर से थांदला सभा के लिए प्रस्थान किया।
फोटो 001 -ः मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हेलीकाॅप्टर झाबुआ के गोपालपुरा स्थित हवाई पट्टी पर दोपहर ठीक 11.55 बजे पहुंचा।
फोटो 002 -ः मुख्यमंत्री श्री सिंह के हैलीकाॅप्टर से उतरते ही उन्हें डीआईजी राकेश गुप्ता ने सेल्यूट देने के साथ डीएम श्रीमती रजनी सिंह ने रिसीव किया।
फोटो 003 -ः हैलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की आगवानी के लिए उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण।
फोटो 004 -ः सीएम श्री सिंह का ब्रम्हाकुमारी संस्था गोपालपुरा पर पवित्र संदेश देकर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
फोटो 005 -ः प्रदेश के मुखिया ने झाबुआ के राजवाड़ा पर मंच से नीचे उतरकर धूप में खड़े रहकर जनसभा को संबोधित कर जनता का दिल जीता।
फोटो 006 -ः देखिए राईट के निशान में -ः सीएम श्री सिंह द्वारा जिला खाद्य अधिकारी के निलंबन आदेश के बीच मुकुलकुमार त्यागी, सभा में ही थे मौजूद।
फोटो 007 -ः सभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ शहर में विभिन्न विकाय कार्यों हेतु करीब 2 करोड़ रू. की राशि देने की घोषणा की।
फोटो 008 -ः  प्रदेश के मुखिया द्वारा समस्त भाजपा वार्ड प्रत्याशियों, भाजपाईयों के साथ जनता से दोनो हाथ खड़े करवाकर झाबुआ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का दिलवाया संकल्प।
फोटो 009 -ः राजवाड़ा पर सभा में उपस्थितजन।
फोटो 010 -ः सीएम श्री सिंह की सभा बाद उन्हें आवेदन एवं ज्ञापन देने वालों का लगा तांता।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!