मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद झाबुआ टीआई संजय रावत को तत्काल हटा कर बीएल मीणा को सौपा प्रभार
नोमान खान @संपादक
झाबुआ !! शुक्रवार देर रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के बाद आईजी राकेश गुप्ता के निर्देश से टी आई संजय रावत को तत्काल लाइन अटैच कर बी एल मीणा को झाबुआ कोतवाली का नया टीआय पदस्थ किया है !
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद का मामला प्रदेश स्तर तक सुर्खियों में आया था! जिसमे एक एक ऑडियो भी वायरल हुआ था ऑडियो में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने गाली गलौज कर छात्रों को जेल में डालने की बात करी थी ! मामले को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल एक्शन लेकर एसपी को हटाकर निलंबित भी कर दिया था !
