सर्व पितृ अमावस्या पर राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई ने सद्गुरू गौशाला एवं पद्मजा गौशाला में गौ-माताओं को करवाया पोष्टीक आहार
गौ-माताओं में लंपि वायरस बिमारी से रोकथाम हेतु 108 औषधियुक्त लड्डू बनाकर खिलाए गए
सद्गुरू गौशाला में गौ-माताओं के आहार हेतु पात्र भी प्रदान किए
झाबुआ। 25 सितंबर, रविवार को सर्व पितृ अमावस्या के उपलक्ष में राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आरजीएसएस की जिला इकाई द्वारा लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौशाला एवं शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज स्थित पद्मजा गौशाला पर गौ-माताओं की पोष्टीक आहार करवाया गया। इस दौरान समस्त गौ-माताओं को लंपी वायरस से बचाव हेतु औषधियुक्त 108 लड्डू भी खिलाए गए। सद्गुरू गौशाला में गौ-माताओ के आहार के लिए पात्र भी प्रदान किए।
रविवार सुबह 8 बजे आरजीएसएस के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला सचिव रितेश शर्मा, जिला सह-सचिव सतीश लाखेरी, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने सर्वप्रथम सद्गुरू गौशाला पहुंचकर यहां गौ-माताओं को हरी-भरी सब्जियां, खली आदि खिलाई। बाद आरजीएसएस की महिला इकाई से जुड़ी श्रीमती योगिता पांडे एवं अन्य सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर काली मिर्च, गुड़, गेहूं का आटा, दाल चीनी, सौंठ, तुलसी पत्ता आदि से तैयार किए गए औषधियुक्त लड्डू गौ-माताओं को खिलाएं गए। श्रीमती योगिता पांडे ने बताया कि देशी औषधियो से निर्मित इन लड्डओं के सेवन से गौ-माताओं और बछड़े की लंपि वायरस जैसी जानलेवा और खतरनाक बिमारी से काफी हद तक रोकथाम हो सकेगी। देशी औषधियों से बने यह लड्डू एक तरह से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाते है। इस दौरान आरजीएसएस द्वारा सद्गुरू गौशाला में 24 घंटे सेवाएं देने वाले टीडू भगत, रामा भगत एवं बाथुसिंह भाई आदि के कार्यों की सराहना की। वहीं गौशाला कीे प्रबंधन समिति के जुड़े मनोहरसिंह बुंदेला को गौ-आहार पात्र के रूप में आधा दर्जन तगारियां प्रदान की गई।
भारत माता एवं गौ-माता के लगाए जयकारे
बाद सभी ने पद्जा गौशाला पहुंचकर वहां भी गौ-माताओं को चारा, सब्जियां आदि खिलाई। इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक ‘‘कौन हमारा सुख दाता, धरती, गंगा, गौमाता के साथ भारत माता और गौ-माता’’ के भी सामूहिक जयघोष लगाए। अंत में इस पुनित कार्य के लिए सभी के आभार आरजीएसएस के जिला सचिव रितेश शर्मा ने माना।
फोटो 017 -ः आरजीएसएस की जिला इकाई द्वारा लक्ष्मीगनर स्थित सद्गुरू गौशाला पर प्रबंधकों को गौ आहार पात्र प्रदान किए गए।
फोटो 018 -ः पद्मा गौशाला बिलिडोज पर गौ-माताओं को लड्डूओं के साथ पोष्टीक आहार करवाया गया।
फोटो 019 -ः आरजीएसएस की महिला इकाई की पदाधिकारी-सदस्याएं विभिन्न सामग्रीयों से लड्डू तैयार करते हुए।
