न्यूज़ ब्रेकिंग
अगम जैन होंगे झाबुआ के नवागत पुलिस कप्तान
झाबुआ !! जिले में आज नवागत पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हो गई है मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने अगम जैन को झाबुआ जिले का नया पुलीस अधीक्षक बनाया है ! भारती पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अगम जैन इससे पहले महामहिम राज्यपाल के विशेष परी सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे
