गांव से भव्य चुनरी यात्रा निकाली चलो बुलावा आया है मां भद्रकाली ने बुलाया है
राजेश राठौड़ की रिपोर्ट

रायपुरिया निप शरद नवरात्रि पर गांव की नई कॉलोनी स्थिति साईं मंदिर से भव्य 200 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई गाव से 3 किलोमीटर दूर स्थित मां भद्रकाली पहाड़ी पर विराजमान मंदिर पहुंचेगी वहां पर मां को ओड़ाई जाएगी चुनरी गांव में पहली बार कैलाश विजयवर्गीय फ्रेंड्स क्लब एवं बंटी भैया मित्र मंडल के तत्वधान में यह आयोजन किया गया चुनरी यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया यात्रा में बग्गी मे मां की वेशभूषा में एक बालिका विराजमान थी और अन्य भक्त बैंड बाजे डीजे ढोल पर थिरकते जा रहे थे गरबा नत्य कर रहे थे व माता के जय कारे लगा रहे थे चलो बुलावा आया है माता भद्रकाली ने बुलाया है बंटी भैया मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह यात्रा गांव में खुशहाली एवं प्रदेश में गौ माता पर आई लम्पी बिमारी को खत्म के लिए निकाली जा रही हैं ताकि गौमाता सुरक्षित हो सके यह कृपा करने की विनती की जाएगी आपको बता दें कि बंटी भैया मित्र मंडल द्वारा जब से इस बीमारी ने दस्तक दी है तभी से आयुर्वेदिक औषधि दवाई निशुल्क वितरण की जा रही है तथा पिछले दिनों इन्हीं ने कुबरेश्व धाम निशुल्क यात्रा बस द्वारा ले जाया गया था वही गांव में लगातार 2 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है साथ ही अभी उन्होंने निशुल्क सुंदरकांड करने का भी बीड़ा उठाया है जो भक्त सुंदरकांड का आयोजन करवाते हैं उन्हें वह सुंदरकांड टीम से संपर्क कर उनके यहां यह आयोजन करवा रहे हैं धर्म के किसी भी कार्य को बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं उनका कहना है कि ग्रामीण जनों ने सनातन धर्म के प्रति जागृति लाना है। सैकड़ों की तादाद में मां को चुनरी चढ़ाई गई एवं आरती उतारी गई उसके बाद प्रसादी वितरण की गई
