जिले की चारो नगरीय निकायों में हुआ 69.46 प्रतिशत मतदान, सबसे कम मतदान झाबुआ में 61.84 प्रतिशत
दौलत गोलानी की रिपोर्ट
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता – कहीं भी कोई अप्रिय या बड़ी घटना नहीं हुई
*झाबुआ।* 27 सितंबर, मंगलवार को नगरपालिका परिषद् झाबुआ सहित रानापुर, थांदला एवं पेटलावद में नगरीय निकाय के चुनाव के तहत हुई मतदान प्रक्रिया कुछ छुटपुट विवाद, बहस और गहमागहमी के अलावा सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। चारों निकायों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान जिले का कुल मतदान प्रतिशत 69.46 रहा।
मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ शहर में 61.84 प्रतिशत मतदान, रानापुर में 76.23 प्रतिशत, थांदला में 75.12 प्रतिशत एवं पेटलावद में 78.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्ञातव्य रहे कि मतदाताओं ने इस बार मतदान के प्रति रूचि कम दिखाई है। सबसे कम मतदान जिला मुख्यालय झाबुआ पर ही 61.84 प्रतिशत रहा है, जो कहीं ना कहीं मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता के अभाव का दर्शाता है। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की यह बड़ी सफलता है कि चारो निकायों में वोटिंग के दौरान कहीं कोई अप्रिय या बड़ी घटना होने की सूचना नहीं मिली है। चारो निकायों की गणना आगामी 30 सितंबर, शुक्रवार को होगी। जिसमें झाबुआ के 18 वार्डों की मतणगना पाॅलिटेक्निक काॅलेज में सुबह 9 बजे से आरंभ होगी।
फोटो 015 -ः मतदान।
