सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर 1 अक्टूबर को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के वृद्धजनों के चेहरों पर लाई जाएगी खुशियां
झाबुआ के अंबा पैलेस गार्डन पर जिलेभर के वृद्धजनों का होगा समागम, वृ़द्धजनों के लिए मनोरंजक गेम्स, प्रतिभावान कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे
75 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का होगा गरिमामय अभिनंदन, पुरस्कार वितरण कर बुजुर्गों के होंठों पर लाई जाएगी मुस्कान
सामाजिक महासंघ जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के साथ मिलकर नए विजन पर कर रहा काम
झाबुआ। किसी भी घर-परिवार में बुजुर्गों की विशेष अहमियत होती है। वृद्धजन ना केवल घर-परिवार के मुखिया होते है, वहीं जिन घरों में बुजुर्गों का मान-सम्मान और आदर होता है, वह घर स्वर्ग के समान होता है। वहीं ऐसे घर-परिवारों में सुख-समृद्धि और शांति भरपूर रहती है। बुजुर्ग ना केवल घर-परिवार की शान होते है, वहीं परिवार के सदस्यों का मान-सम्मान और गौरव भी होते है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 1 अक्टूबर, शनिवार को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन पर जिले में सामाजिक समरसता और सनातन संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में पूरी ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ कार्य करने वाले सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा सुबह 9 बजे से स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर वृहद जिला स्तरीय वृद्धजन समागम समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संपूर्ण आयोजन के सूत्रधार एवं मार्गदर्शक वरिष्ठ संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव उमंग सक्सेना है।
मनोरंजक गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
जिसमें सुबह 9 बजे से अंबा पैलेस पर जिलेभर से आने वाले वृद्धजनों का एकत्रिकरण होते हुए प्रवेश द्वार पर ही स्टाॅल लगाकर उनका पंजीयन किया जाएगा। इस दौरान सभी के लिए स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। प्रथम प्रायवेसी में सुबह 9 से 10.30 बजे समस्त महिला-पुरूष वृद्धजनों का जिला चिकित्सालय की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाएगा। सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक वृद्धजनों के लिए मनोरंजन और आनंद स्वरूप स्वरूप शतंरज, कैरम, 1 मिनिट प्रतियोगिता, नींबू रेस प्रतियोगिता रखी जाएगी। बाद दोपहर 1 से 2 बजे तक जिले के प्रतिभावान कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएंगे।
75 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का होगा भावभरा सम्मान
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक जिले के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध महिला-पुरूषों का गरिमामय अभिनदंन पूरे सदन की तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह के साथ किया जाएगा। इस स्वर्णिम अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला पुलिस कप्तान एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अगम जैन तथा जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन उपस्थित रहेंगे। बाद शाम 4 से 5 बजे के बीच विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समापन पर शाम 5 बजे सभी वृद्धजनों के लिए माधुर्य भोजन की व्यवस्था रहेगी। पूरा आयोजन डे-केयर सेंटर की तर्ज पर पूर्ण होगा।
इनका रहेगा विशेष सहयोग
सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री एवं जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि उक्त आयोजन सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ एवं जिला प्रषासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिसमें सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के साथ जिला पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम की भी विशेष भूमिका रहेगी। उक्त आयोजन को लेकर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया
जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, जिला पेंषनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द व्यास, वरिष्ठ पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय एवं पीडी रायपुरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री एवं जयेन्द्र बैरागी, जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जिला महासचिव उमंग सक्सेना, वरिष्ठ राधेश्याम परमार ‘दादुभाई’, रतनसिंह राठौर, राजकुमार पाटीदार, वरिष्ठ साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ एवं प्रकाशचंद त्रिवेदी, मातृ शक्तियों में वरिष्ठ श्रीमती सुशीला भट्ट एवं श्रीमती कुंता सोनी उपस्थित रहीं। जिनके नेतृत्व में पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार कर पूरे समारोह की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया गया।
सभी से पधारने का भावभरा आमंत्रण
सामाजिक महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि उक्त गरिमामय एवं वृहद जिला स्तरीय समारोह में सकल हिन्दू समाज के प्रमुख वृद्धजनों, जिले की सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्थाओं से जुड़े वृद्धजनों और गणमान्यजनों को भी विशेष रूप से आमंत्रण देकर पधारने का आग्रह किया जाएगा।
फोटो 005 -ः अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ जिले के वृद्वजनों के चेहरो पर लाएगा मुस्कान।
फोटो 006 -ः जिला स्तरीय वृहद वृद्धजन समागम समारोह को लेकर सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।
