ब्रम्हकुमारिज संस्था के स्वर्णिम समाज अभियान यात्री दल ने जिले की नवागत डीएम श्रीमती रजनी सिंह से की भेंट, ब्रम्हकुमारी बहनों ने कलेक्टर श्रीमती सिंह का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभियान के उद्देश्य की दी जानकारी
झाबुआ। ब्रम्हाकुमारी संस्था के स्वर्णिम समाज अभियान यात्री दल ने जिले में नवागत कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई श्रीमती रजनी सिंह से कलेक्टोरेट पहुंचकर मुलाकात की। प्रारंभ में माउंट आबू, दिल्ली, चित्तोड़गढ़ (राजस्थान) तथा इंदौर से पधारी वरिष्ठ बहनों ने डीएम श्रीमती सिंह का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। बाद उनसे संक्षिप्त चर्चा में ब्रम्हाकुमारी संस्था के इस विशेष अभियान की जानकारी दी।
इस दौरान जिलाधीश एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सिंह को अभियान दल ने अवगत करवाया कि ब्रम्हाकुमारी संस्था समाज को आध्यात्मिक शिक्षा द्वारा एक मूल्य निष्ठ समाज बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। ब्रह्माकुमारी संस्था मानव सेवा में समर्पित विश्व की एक अग्रणी संस्था है, जिसमें ब्रह्माकुमारिज में 21 विंग्स बने हुए है, जो समय-समय पर हर वर्ग की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ‘‘स्वर्णिम भारत’’ थीम पर इस वर्ष संस्था अनेक अभियानों के माध्यम से मनुष्य आत्माओं को जागृत कर रहीं है। इस दौरान जिलाधीश श्रीमती सिंह ने बताया कि वह इंदौर में रहने के दौरान ब्रम्हकुमारी संस्था से जुड़े होने के साथ ही संस्था के आध्यात्मिक एवं सकारात्मकता के संदेश से भलीभाति परिचति है। इस अवसर पर संस्था की बहनों ने कलेक्टर श्रीमती सिंह को शिव बाबा का प्रसाद भी प्रदान किया।
यह रहीं मुख्य रूप से उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित थे। वहीं अभियान दल के सदस्यों में झाबुआ सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी जयंती दीदी, इंदौर जोनल कोऑर्डिनेटर समाजसेवा प्रभाग ब्रम्हाकुमारी अन्नपूर्णा दीदी, चित्तौड़ राजस्थान से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी मीना दीदी, ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी, इंदौर से पधारी ब्रह्माकुमारी श्वेता दीदी, संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे समाजसेवा प्रभाग के हेड क्वार्टर को-ऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार कीर्ति भाई, झाबुआ से ज्योति दीदी, कविता बहन, ब्रह्माकुमार राधेश्याम भाई एवं देवांशी, स्वाति बहन दिलीपभाई रमेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।
फोटो 007 -ः ब्रम्हाकुमारी संस्था के स्वर्णिम समाज अभियान यात्री दल का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कलेक्टोरेट कार्यालय।
फोटो 008 -ः नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन से की संक्षिप्त भेंट।
