इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ शक्ति ने ‘‘नैकी की एक्टिवा’’ प्रोजेक्ट के तहत गोपाल काॅलोनी के पीछे निर्धन बस्ती में जरूरतमंदों को दैनिक आवश्यक सामग्रीयां निःशुल्क प्रदान की
शारेदय नवरात्रि के प्रथम दिन क्लब की मातृ शक्तियों ने किया अनूठा आयोजन
झाबुआ। आद्य देवी शक्ति, नौ स्वरूपा मां दुर्गाजी के पर्व शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ ‘शक्ति’ ने अपने स्थायी प्रोजेक्ट ‘‘नेकी की एक्टिवा’’ के तहत शहर के वार्ड क्र. 12, गोपाल कॉलोनी के पीछे निर्धन बस्ती पहुंचकर यहां कार्यक्रम किया। इस दौरान क्लब की मातृ शक्तियों ने यहां जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्रीयां निःशुल्क प्रदान कर भविष्य में भी हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ ‘शक्ति’ की अध्यक्ष हंसा कोठी एवं पूर्व अध्यक्ष रितू सोडाणी ने बताया कि संस्था विगत 6 वर्षों से यह प्रोजेक्ट चलाती आ रहीं है। वर्तमान में क्लब की डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान चल रहा है। जिसका उद्देश्य शहर में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मद्द करना है। ‘‘सेवा ही संकल्प’’ की भावना को साकार करते हुए क्लब की पदाधिकारी-सदस्याओं ने शारेदय नवरात्रि के प्रथम दिन गोपाल काॅलोनी में निर्धन बस्ती में पहुंचकर सर्वप्रथम सभी परिवारजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बाद उन्हें अपने हाथों से आवश्यक सामग्रीयों में आगामी शीत ऋतु को देखते हुए स्वेटर, कंबल, बर्तन, कपड़े, बच्चों के लिए खिलौने, पैरों में पहनने के लिए फूटवियर तथा स्कूल जाने के लिए बैग एवं स्टेशनरी सामग्रीयां आदि उपलब्ध करवाई। रोजमर्रा सामग्रीयां पाने के बाद सभी के चेहरे खिल उठे और उन्होंने क्लब की मातृ शक्तियों को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह रहीं उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट डाॅ. शैलू बाबेल, प्रेसिडेंट हंसा कोठारी, भूतपूर्व प्रेसिडेंट रितु सोडाणी, उपाध्यक्ष प्रीति चैधरी, आईएसओ प्रिया कटकानी, कोषाध्यक्ष परी गादिया, एडिटर विधि धारीवाल एवं रक्षा गादिया, नेहा संघवी, श्वेता जैन, निधि रुनवाल, खुशबू रुनवाल आदि सदस्याएं मौजूद थी।
फोटो 010 एवं फोटो 011 -ः इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ शक्ति की सदस्याओं ने निर्धन वर्ग की मातृ शक्तियों और नन्हे-मुन्हे बच्चों को आवश्यक सामगीयां निःशुल्क प्रदान की।
