सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई के पैलेस गार्डन पर हुए पारंपरिक डांडिया महारास-2022 ने बांधा समां, महाकाली और दुर्गा स्वरूप के साथ श्री कृष्ण और राधा बनकर भी पहुंची मातृ शक्तियां, सुप्रसिद्ध कलाकार भूषण व्यास की लाईव आर्केस्ट्रा प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा, विजेता मातृ शक्तियों को अतिथि ख्यातनाम मातृ शक्तियों ने प्रदान किए पुरस्कार, समापन पर सभी ने स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी एवं कलाकंद का उठाया लुत्फ

सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई के पैलेस गार्डन पर हुए पारंपरिक डांडिया महारास-2022 ने बांधा समां, महाकाली और दुर्गा स्वरूप के साथ श्री कृष्ण और राधा बनकर भी पहुंची मातृ शक्तियां
सुप्रसिद्ध कलाकार भूषण व्यास की लाईव आर्केस्ट्रा प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा
विजेता मातृ शक्तियों को अतिथि ख्यातनाम मातृ शक्तियों ने प्रदान किए पुरस्कार
समापन पर सभी ने स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी एवं कलाकंद का उठाया लुत्फ
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई झाबुआ द्वारा सामाजिक समरसता एवं मां दुर्गाजी की आराधना स्वरूप शारदेय नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन 28 सितंबर, बुधवार संध्याकाल 7.30 बजे से लाईव आर्केस्ट्रा पारंपरिक डांडिया महारास-2022 का आयोजन किया गया। जिसमें माता की भक्ति करते हुए सैकड़ों मातृ शक्तियों के पैर मां के समधुर भजनों और गीतों पर जमकर थिरके। महिलाओं ने सुंदर और आकर्षक गरबा रास किया।
महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं ने पारंपरिक परिधानों, जिसमें गुजराती, राजस्थानी, बुंदेलखंडी और अन्य राज्यों के प्रसिद्ध परिधानों में सजकर गरबा स्थल पैलेस गार्डन पहुंचकर यहां जमकर गरबा डांडिया रास खेलने का आनंद लिया गया। उक्त कार्यक्रम की विषेषता में यह पूरा कार्यक्रम जहां शहर के सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियों के लिए था, वहीं इसमें चीफ गेस्ट भी जिले की प्रसिद्ध ख्यातनाम मातृ शक्तियां ही रहीं। मातृ शक्तियां मां दुर्गा, महाकाली, श्री कृष्ण और राधा का रूप धारण कर गरबा प्रांगण पहुंची और उनके साथ अन्य महिलाओं एवं बालिकाओं ने समूह में जमकर गरबा खेला। गरबा महारास बाद जजेस के लिए गए निर्णय अनुसार विजेता प्रतिभागियों को गेस्ट ने पुरस्कार भी प्रदान किए। समापन पर सभी के लिए स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी एवं कलाकंद का आयोजन हुआ। गरबा महारास में सुंदर लाईव आर्केस्टा की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध कलाकार भरत व्यास और उनकी संगीत टीम की रहीं।
यह रहे विशेष भूमिका में … !
उक्त आयोजन की परिकल्पना सामाजिक महासंघ के जिला संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जिला महासचिव उमंग सक्सेना एवं जिला उपाध्यक्ष शरतचन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में तैयार की गई। वहीं आयोजन की सूत्रधार एवं संयोजन की भूमिका सामाजिक महासंघ महिला इकाई की जिला प्रभारी शीतल जादौन एवं ऋतु सोडाणी, डाॅ. शैलू बाबेल, चंचला सोनी, विधि धारीवाल, कुंता सोनी, कल्पना सिसौदिया, अनिता पंवार, माधवी सोनी, ममता सोनी, ज्योति रांका, अर्चना राठौर, दीपिका चौहान, मीनाक्षी चौहान, गायत्री सावलानी आदि ने निभाई। चीफ गेस्ट के रूप में भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, संकल्प ग्रुप एवं अभिव्यक्ति मंच की प्रमुख श्रीमती भारती सोनी, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती टीना गौतम एवं आभा तोमर मौजूद रहीं। जजेस के रोल में केंद्रीय विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं में नेहा दीक्षित, ममता पाठक एवं नम्रता सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
क्या रहा मुख्य आकर्षण … ?
सामाजिक महासंघ का यह गरबा महा-रास बुधवार संध्याकाल ठीक 7.30 बजे आरंभ हुआ। जिसमें सकल हिन्दू समाज की 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने-अपने पारंपरिक निर्धारित ड्रेस कोड में सहभागिता की। पूरा पैलेस गार्डन सुंदर रूप से सुसज्जित रहा तथा मातृ शक्तियों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। सदन में उपस्थित समस्त मातृ शक्तियों ने मां की आराधना में लीन होते हुए आर्केस्ट्रा पर प्रस्तुत मां के समधुर भजनों और गीतों पर जमकर डांडिया खेला और जमकर नृत्य भी किया। कार्यक्रम ढ़ाई़ घंटे सत्त चला। मुख्य आकर्षण में सेल्फी कार्नर बनाया गया, जहां मातृ शक्तियों ने मोबाईल से अपने-अपने फोटो क्लिक कर बाद उसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया। भगवान श्री कृष्ण, माता राधाजी, सती, महा-कालिकाजी एवं मां दुर्गा आदि बनकर कलाकार पैलेस गार्डन पहुंचे, तो उनके साथ मातृ शक्तियों ने उत्साह और आनंदपूर्वक जमकर गरबा खेलने का आनंद लिया। सुप्रसिद्ध कलाकार भूषण व्यास एवं उनकी टीम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
दीपकों से उतारी मां दुर्गाजी की महाआरती
गरबा डांडिया का भरपूर आनंद लेने के बाद सभी मातृ शक्तियों ने मिलकर अपने हाथों में दीपकों से सजी थालियां लेकर आद्य शक्ति देवी महादुर्गाजी की महाआरती करने का लाभ प्राप्त किया। इस दौरान मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक माताजी के जयकारे भी लगाए और सभी ने एक-दूसरे को शारदेय नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में सभी ने स्वादिष्ट फरियाली खिचड़ी और कलाकंद का लुत्फ उठाया।
यह रहीं विजेता मातृ शक्तियां
गरबा महारास में समूह में प्रथम एमडीएच ग्रुप एवं द्वितीय नीता सोनी ग्रुप रहा। वहीं बेस्ट क्रिएटिविटी का खिताब अपेक्षा उपाध्याय ने कृष्ण स्वरूप धारण कर प्राप्त किया। एकल में प्रथम सुरभि शास्त्री, द्वितीय तथा तृतीय श्रुति सकलेचा रहीं। अंजलि सोनी की सुंदर परफारमेंस, जिसमें वह सती रूप धारण करके और उनके साथ महाकालिका का रूप धारण करने वाली बालिका, जिन्होंने खप्पर के साथ गरबा खेलकर सभी को अत्यंत ही मोहित किया, उक्त ग्रुप को आउट-स्टेंडिंग परफॉरमेंस का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान लक्की ड्रा भी रख गए। जिसमें 10 महिलाओं ने लक्की ड्रॉ पुरस्कार प्राप्त किया।
100 महिलाओं को डांडिए प्रदान किए गए
इसके अलावा गरबा महारास में शामिल समस्त बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आयोजनस्थल पर पहले आने वाली 100 मातृ शक्तियों को सामाजिक महासंघ महिला इकाई की ओर से सजे-धजे गरबा डांडिया भी उपहार स्वरूप भेंट किए गए। पूरा आयोजन उत्साह और उल्लास के वातावरण के बीच सा-आनंद संपन्न हुआ। अंत में सभी के प्रति आभार सामाजिक महासंघ की जिला प्रभारी शीतल जादौन एवं रितू सोडाणी ने माना।
फोटो 001 -ः झाबुआ के पैलेस गार्डन पर सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई के बेनर तले पारंपरिक गरबों का जमा शानदार रंग।
फोटो 002 -ः पारंपरिक डांडिया रास-2022 आयोजन की सूत्रधार मातृ शक्तियां।
फोटो 003 -ः अतिथि मातृ शक्तियों से सम्मानित होते प्रतिभागी महिलाएं।
फोटो 004 -ः श्री कृष्ण-राधाजी बनकर पहुंचे कलाकारों के साथ मातृ शक्तियों ने लिए पिक्चर्स।
फोटो 005 -ः विजेता प्रतिभागियों को प्रदान किए गए पुरस्कार।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!