जिले के चारो नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 30 सितंबर, शुक्रवार को, नगरपालिका परिषद् झाबुआ के 18 वार्डों की वोटिंग गिनती सुबह 9 बजे से पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर होगी आरंभ
पाॅलिटेक्निक काॅलेज के दो कक्षों में ईव्हीएम मशीनों से होगा गणना कार्य, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, नवागत कलेक्टर एवं एसपी ने चारो निकायों में मतगणना स्थलों का किया भ्रमण
चार निकायों में कुल 44449 मतो की होना है गिनती
जीत के बाद विजेता प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों के साथ निकालेंगे जुलूस
झाबुआ, नोमान खान एवं दौलत गोलानी। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 47 निकायों में एकसाथ घोषित की गई निकाय चुनावों की घोषणा अंतर्गत जिले के चार निकायों झाबुआ, रानापुर, थांदला एवं पेटलावद में 27 सितंबर, मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद अब 30 सितंबर, शुक्रवार को मतगणना होगी। इससे पूर्व सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है। 30 सितंबर को परिणाम आने के बाद दावे और हकीकत अधिकृत रूप से सामने आ जाएंगे। झाबुआ के 18 वार्डों की गणना पाॅलिटेक्निक काॅलेज में होगी। मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा रानापुर, थांदला एवं पेटलावद में गणना कार्य संबंधित नगर परिषद् कार्यालयों पर ही किया जाएगा।
29 सितंबर, गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं नवीन पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की चारो निकायों में जहां मतगणना कार्य होना है, उन स्थलों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। बाद संबंधितो को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। ज्ञातव्य रहे कि नवागत जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर कृत-संकल्पित है। वहीं नवीन एसपी अगम जैन भी अपनी पदस्थापना के साथ ही जिले की चाॅक-चैबंद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। उक्त दोनो ही वरिष्ठ जिला अधिकारियों द्वारा जिले की चारो निकायों में चुनाव शांतिपूर्ण एवं सु-व्यस्थित रूप से संपन्न करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर दो कक्षों में होगा गणना कार्य
अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी एसएस मुजाल्दा ने बताया कि झाबुआ नगरपालिका परिषद् की मतगणना का कार्य पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर 30 सितंबर, गुरूवार को सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। इस हेतु काॅलेज के प्रथम तल पर एफ-11 एवं एफ-23 कक्ष को रिजर्व करते हुए दोनो कक्षों में मतगणना हेतु कर्मचारियों की टेबल-कुर्सियां लगाते हुए तार फेंसिंग की गई है। बाद दोनो कमरों को बंद कर दिया गया है। मतगणना दिवस पर इन कक्षों में ईव्हीएम मशीनों में डाले गए मतों की गिनती करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति रहने के साथ प्रत्येक वार्ड से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषियों का एक-एक एजेंट गणना का रिजल्ट नोट करने के लिए मौजूद रहेगा।
34 मतदान केंद्रों की गणना कुछ इस प्रकार होगी
कक्ष क्रमांक एफ-11 में वार्ड क्र. 1 से 9 एवं एफ-23 में वार्ड क्र. 10 से 18 तक की गणना का कार्य संपादित होगा। जिन वार्डों में केवल एक मतदान केंद्र बनाया गया है, उनकी एक चरण में एवं जिन केंद्रों में 2, 3 या 4 केंद्र भी बनाए गए, वहां क्रमशः दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण अनुसार मतगणना का कार्य पूर्ण होगी। मिली जानकारी के अनुसार जिसमें वार्ड क्र. 1 में एक मतदान केंद्र होने से एक चरण, 2 में 2 केंद्र दो चरण में, 3 में दो केंद्र दो चरण, 4 में 2 केंद्र दो चरण, 5 में एक केंद्र एक चरण, 6़ में एक केंद्र एक चरण, 7 में दो केंद्र दो चरण, 8 में एक केंद्र एक चरण, 9 में एक केंद्र एक चरण, 10 में दो केंद्र दो चरण, 11 में दो केंद्र दो चरण, 12 में दो केंद्र दो चरण, 13 में दो केंद्र दो चरण, 14 में 3 केंद्र 3 चरण, 15 में दो केंद्र दो चरण, 16 में दो केंद्र दो चरण, 17 में 4 केंद्र चार चरण एवं वार्ड क्र. 18 में 2 मतदान केंद्र होने से दो चरण में मतगणना कार्य पूर्ण किया जाएगा। झाबुआ के 18 वार्डों में इस बार कुल 34 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसका मतदान प्रतिशत कुल 61.84 है।
चार निकायों में कुल 44 हजार 449 वोट डाले गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ में कुल 30827 मतदाताओं में से कुल 19064 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 61.84 परसेंट रहा। इसी प्रकार रानापुर में कुल 9802 मतदाताओं में से 7472 मतदाताओं ने मतदान कर जागरूकता का परिचय दिया, मतदान प्रतिशत 76.23 प्रतिशत रहा। थांदला में कुल 11544 वोटर में से 8672 वोटर ने वोटिंग की, मतदान का परसेंट 75.12 रहा। पेटलावद मंे 11817 में से 9241 मतदाताओं ने मतदान कर नगर सरकार चुनने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन किया। यहां सबसे अधिक 78.20 प्रतिषत मतदान हुआ। जिले की चारों निकायों में कुल 44449 वोट डाले गए, जिनकी गणना का कार्य 30 सितंबर को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होना है। जिले की चार निकायों में इस बार कुल मतदान प्रतिशत 69.46 रहा है।
पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पाॅलिटेक्निक काॅलेज के बाहर मतगणना दिवस पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। काॅलेज के दोनो ओर बेरीकेट्स लगाकर मार्ग को बंद किया गया है। फिलहाल सभी ईव्हीएम मशीनो को स्ट्रांग रूम में रखा जाकर कक्ष पर ताला लगाया जाकर बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। मतगणना दिवस पर सुबह 9 बजे से पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारी एक-एक कर ईव्हीएम मशीन लाकर उन्हें दो कक्ष में ले जाकर गणना का कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही गणना स्थल पर दोनो ही प्रमुख पार्टी भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याषियों के साथ सामने मैदान पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा रहेगा। जीत के बाद प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियो के साथ विजयी जुलूस निकालेंगे।
जिम्मेदारों का कहना –
– जिले के चारो मतगणना स्थलों का मैने निरीक्षण कर लिया है। सारी व्यवस्थाएं चाॅक-चैबंद की गई है। शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतगणना प्रक्रिया संपन्न करवाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
श्रीमती रजनी सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ।
– 30 सितंबर को नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना होने से सभी मतगणना स्थलों पर पुलिस सुरक्षा के विषेष इंतजाम किए जाएंगे। प्रत्याशियों की जीत बाद निकाले जाने वाले जुलूस के लिए भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
श्री अगम जैन, पुलिस अधीक्षक झाबुआ।
फोटो 006:- पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ के कक्ष क्रमांक एफ-11 में वार्ड क्र. 1 से 9 तक की ईव्हीएम मशीनों की गणना होगी।
फोटो 007:- कक्ष क्रमांक एफ-23 में वार्ड क्र. 10 से 18 तक की ईव्हीएम मशीनों की वोटिंग गिनती का होगा कार्य।
फोटो 008:- पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर 30 सितंबर को होगा शहर के 18 वार्डों के प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला।
फोटो 009:- मतगणना स्थल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था।
