जिले के बेटे अजीतसिंह राठौर देश की महामहिम राष्ट्रपति से दूसरी बार होंगे सम्मानित, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा अजीतसिंह को 67वें फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से नवाजा जाएगा
झाबुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी डाॅ. अर्चना राठौर तथा अशोकसिंह राठौर के पुत्र अजीतसिंह राठौर 30 सितंबर, शुक्रवार शाम 5 से 7 तक राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देश की महाहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के हाथों से सम्मानित होंगे। उन्हें उनकी फिल्म ‘‘मरू रो मोती’’ के लिए 67वां फिल्म फेस्टिवल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
उक्त समारोह का लाईव प्रसारण डीडी नेशनल न्यूज चेनल पर होगा। ज्ञातव्य रहे कि अजीतसिंह इससे पूर्व में वर्ष 2009 में 55वें फिल्म फेस्टीवल अवार्ड से उन्हें तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया था। अजीतसिंह हाल ही में फिल्म फेडरेशन आफ इंडिया की आस्कर बोर्ड के सदस्य भी बने है। उनकी इस गरिमामय उपलब्धि के लिए सभी शुभ चिन्तकों और स्नेहीजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
फोटो 010 -ः अजीतसिंह राठौर, दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु से होंगे सम्मानित।
