खूबसूरत नगरी झाबुआ में विश्व-रंग पुस्तक यात्रा ने विविध-रंगी उपस्थिति दर्ज करवाई, यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, यात्रा के 7वे दिन जिले में किया भ्रमण, शासकीय कन्या महाविद्यालय पर हुआ विशेष कार्यक्रम

खूबसूरत नगरी झाबुआ में विश्व-रंग पुस्तक यात्रा ने विविध-रंगी उपस्थिति दर्ज करवाई, यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, यात्रा के 7वे दिन जिले में किया भ्रमण
शासकीय कन्या महाविद्यालय पर हुआ विशेष कार्यक्रम
झाबुआ। डॉक्टर सीवी रामन विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा अभियान के 7वें दिन खूबसूरत नगरी झाबुआ पहुंची। यहां यात्रा संयोजक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार श्री लुकमान मसूद ने शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की छात्राओ के बीच अपनी बात कहते हुए यात्रा के उद्देश्य और विश्व-रंग महोत्सव पर प्रकाश डाला।
वनमाली सृजन पीठ खंडवा अध्यक्ष शरद जैन ने सृजन केंद्रों की कार्यप्रणाली से बच्चो को बताया। विष्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने छात्राओं को विवि द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सीएस चौहान ने भी छात्राओं को संबोधित किया। यात्रा टीम द्वारा प्राचार्य श्री चौहान एवं आईसेक्ट के जिला प्रबंधक अंकुर पाठक तथा आईसेक्ट शाखा से जुड़े वरिष्ठ नितिन जोहरी का स्मृति चिन्ह, पुस्तके एव महापुरुषों के पोस्टर भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान झाबुआ जिले हेतु वनमाली सृजन केंद्र खोलने की घोषणा संयोजक लुकमान मसूद ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुस्तक रथ का अवलोकन भी कर ज्ञानवर्धक और जनरल नाॅलेज से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। यात्रा को प्राचार्य श्री चौहान एवं आईसेक्ट के जिला प्रबंधक अंकुर पाठक ने हरी झंडी दिखाकर अगले गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम का सफल संचालन आइसेक्ट के जिला प्रबंधक अंकुर पाठक ने किया एवं आभार नितिन जौहरी ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य सीएस चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रकाश अलंसे, महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर रिंकू सिसौदिया, देवांश शर्मा, अरुण नायक, स्वीट गोस्वामी, रवि सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में काॅलेज में अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित थी।
फोटो 011 -ः कार्यक्रम को संबोधित करते यात्रा संयोजक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार श्री लुकमान मसूद।
फोटो 012 -ः बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राएं।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!