शारदेय नवरात्रि में शहर के राजवाड़ा, राजगढ़ नाका, बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण और काॅलेज मार्ग पर जम रहा गरबो का शानदार रंग, माताजी मंदिरों में उमड़ रहीं भक्तों की भारी भीड़, आद्य शक्ति की आराधना में लीन है श्रद्धालुजन

शारदेय नवरात्रि में शहर के राजवाड़ा, राजगढ़ नाका, बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण और काॅलेज मार्ग पर जम रहा गरबो का शानदार रंग
माताजी मंदिरों में उमड़ रहीं भक्तों की भारी भीड़, आद्य शक्ति की आराधना में लीन है श्रद्धालुजन
झाबुआ। शारदेय नवरात्रि पर्व विगत 26 सितंबर से आरंभ हो गया है। पर्व की शुरूआत के साथ ही शहर के सभी माताजी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन-पूजन के लिए भारी भीड़ लग रहीं है। भक्तजन मां की भक्ति-आराधना में पूर्णत लीन हो गए है। वहीं इसी बीच रात्रि में शहर के राजवाड़ा, राजगढ़ नाका, बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण और काॅलेज मार्ग पर गरबो का शानदार आयोजन किया जा रहा है।
शारदेय नवरात्रि में नौ स्वरूपा मां दुर्गाजी की उपासना और भक्ति का विशेष महत्व रहता है। इन दिनों में भक्तजन पूरी तरह श्रद्धा भाव में माताजी की आराधना और पूजा-अर्चना करने के साथ उपवास, व्रत आदि भी रखे जाते है। इन दिनों में कई श्रद्धालु मनोकामना स्वरूप पैरो में चप्पल भी नहीं पहनते है। युवा भक्तों द्वारा पावागढ़ तक की पैदल यात्रा करने के साथ भक्तजन बड़ी संख्या में दर्शन के लिए मां वैष्णदेवीजी के दरबार जाकर भी अपनी हाजरी लगाते है।
प्रतिदिन माताजी का हो रहा अलग-अलग रूपों में श्रृंगार
नवरात्रि में शहर के नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर में प्रतिदिन माताजी का विशेष श्रृंगार व्यवस्थापक कांतिलाल नानावटी कर रहे है एवं चोला पं. राजेन्द्रपूरी गोस्वामी अर्पण कर रहे है। मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई है। पूरे मंदिर को दूधिया रोशनी से जगगम किया गया है। प्रतिदिन अलसुबह 5 बजे काकड़ आरती हो रहीं है वहीं रात्रि 8 से 9.30 बजे तक मंदिर प्रांगण में गरबे खेले जा रहे है। महाअष्टमी पर शाम को हवन होगा। इसी प्रकार काॅलेज मार्ग स्थित अंबे माता मंदिर पर भी नवरात्रि में मंदिर पर विद्युत सज्जा कर प्रतिदिन माताजी का श्रृंगार सेवक पं. विजय शर्मा कर रहे है। यहां भी प्रतिदिन मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ लग रहीं है। अष्टमी पर हवन होगा। इन दिनों में हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित नवदुर्गा धाम, नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर, काॅलेज मार्ग स्थित खोड़ियार माता मंदिर एवं गायत्री शक्तिपीठ, बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भी विभिन्न धार्मिेक अनुष्ठान संपन्न होने के साथ ही भक्तजन दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।
दूधिया रोशनी से सजा हुआ राजवाड़ा
नवरात्रि में श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा शहर के मध्य राजवाड़ा पर प्रतिदिन रात्रि में गरबों का शानदार आयोजन किया जा रहा है। यहां रतलाम एवं इंदौर की आर्केस्ट्रा समां बांध रहीं है। पूरे राजवाड़ा महल और परिसर को रोशनी से चकाचौंध किया गया है। श्री देवधर्म राज मंदिर में माताजी की स्थापित प्रतिमा की सुबह एवं रात्रि में आरती कर प्रसादी वितरण हो रहा है। अष्टमी पर मंदिर में हवन होगा। राजगढ़ नाका पर श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका एवं झाबुआ युथ द्वारा गरबों का आयोजन हो रहा है। पूरे गरबा ग्राउंड को रोशनी से जगमग करने के साथ सामने उद्यान में माताजी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां गुजरात की आर्केस्ट्रा पार्टी समां बांध रही है। इसी प्रकार विवेकानंद काॅलोनी में बुनियादी हाईस्कूल परिसर एवं काॅलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार भी गरबों का आयोजन कर रहा है। नवरात्रि पर्व आगामी 5 अक्टूबर तक चलेगा।
फोटो 013 -ः दक्षिणमुखी महाकालिका माता मंदिर में नवरात्रि में प्रतिदिन माताजी का अलग-अलग रूपों में हो रहा श्रृंगार।
फोटो 014 -ः झाबुआ के राजवाड़ा पर हो रहा गरबों का शानदार आयोजन।
फोटो 015 -ः राजगढ़ नाका पर भी चल रहे गरबे।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!