शारदेय नवरात्रि में झाबुआ के श्री चारभुजानाथ मंदिर पर गरबों का हो रहा शानदार आयोजन, दशा नीमा समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं मां की आराधना करते हुए खेल रहीं गरबे
समापन पर आरती कर प्रसादी वितरण हो रहा
झाबुआ। शहर के नेहरू मार्ग स्थित श्री चारभुजाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशा नीमा समाज द्वारा शारदेय नवरात्रि में गरबों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रात्रि में मंदिर परिसर में समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं सज-संवरकर पहुंचकर गरबे खेलने का आनंद ले रहीं है। समापन पर आरती कर प्रसादी वितरण हो रहा है।
ज्ञातव्य रहे कि शारदेय नवरात्रि में पूरा शहर ही माता रानी की भक्ति और आराधना में पूर्णतः लीन है। नवरात्रि में मंदिर पर सुंदर विद्युत सज्जा के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी चल रहे है। मंदिर में बैठकर वरिष्ठ पं. विश्वनाथ शुक्ल एवं हिमांशु शुक्ल द्वारा नियमित पाठ किए जा रहे है। रात्रि साढ़े 7.30 बजे श्री चारभुजानाथजी की आरती के बाद मंदिर परिसर में गरबो का आयोजन हो रहा है। जिसमें ढोल पर महिलाएं एवंबालिकाएं समूह बनाकर गरबा रही है। माताजी के समधुर भजनों और गीतों पर महिलाओं द्वारा आनंद और भक्तिपूर्वक गरबा रास किया जा रहा है।
यह प्रदान कर रहे विशेष सहयोग
समापन पर माताजी की आरती कर फरियाली, दूध आदि का प्रसाद वितरित हो रहा है। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में दशा नीमा समाज के पदाधिकारियों में मनीष कोठारी, राकेश शाह, आशीष कटलाना, मनोज कोठारी, राजेश शाह, कार्तिक नीमा, जितेन्द्र शाह, पांशु नीमा, गौरव नीमा, अक्षिश नीमा आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।
फोटो 016 -ः श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में मातृ शक्तियां समूह बनाकर खेल रहीं गरबे।
फोटो 017 -ः गरबे खेलने के साथ देखने का भी लिया जा रहा आनंद।
