भाजपा के भानु भूरिया की रणनीति सफल , नगर परिषद में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
पंकज शर्मा राणापुर से

राणापुर !! कहते है ना जो दूसरों के लिए गड्ढे खोदते है वह ख़ुद ही उसमे गिर जाते है यह बात रानापुर नगर परिषद चुनाव में देखने को मिली।यहाँ नगर परिषद रानापुर की अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा जिला झाबुआ की जिलाध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार को भाजपा के बागी सुरेश वाघुल ने बड़े अंतर से हरा दिया। यह वही गोविंद अजनार है जिन्होंने जनपद पंचायत रानापुर के चुनाव में अपने परिवार के तीन व्यक्तियों को जनपद सदस्यों का चुनाव लड़वाया था जिसमे तीनों सदस्य को हार का सामना करना पड़ा था। जनपद चुनाव में मिली हार के बाद यही गोविंद अजनार है जिन्होंने भानू भूरिया जनपद अध्यक्ष ना बने इस हेतू भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता के साथ मिलकर रणनीति बनाई थी परंतु भानू ने निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होकर गुरु चेले की जमीन खिसका दी थी।
पिछले उपचुनाव में भी देखा गया था टिकट ना मिलने पर गोविंद अजनार और उनके परिवार ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भानू भूरिया को हरवाने के लिए रात दिन एक कर दिया था चूंकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी और भानू को हार का सामना करना पड़ा था।
आज गोविंद अजनार और उनके आका का दिया जनता ने पूरी तरह से बुझा दिया है। पूर्व में जनपद सदस्य के चुनाव ओर आज नगर परिषद चुनाव में हुई सुनीता गोविंद अजनार की हार से उनका राजनीतिक सफ़र ध्वस्त हो गया है।
अब देखना रोचक होगा 2023 किस मुँह से इनका परिवार विधायक टिकट की दावेदारी करेगा।
भानू का कद फिर बड़ा।
आज हुए चुनाव परिणाम के बाद भानू भूरिया का कद एक बार फिर बड़ा है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरे नगर नगर में राप अलाप रहे थे कि भानू ने टिकट का ग़लत वितरण करवा दिया है पर आज आये परिणाम और सही टिकट वितरण ने भानू का कद बड़ा दिया है।
नहीं कट पाया केक।
गुरु ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को समीकरण बदलने के लिए उतारा था परंतु केक के चक्कर मे चेले की बलि चढ़ गई।
