एक नगर पालिका और तीन नगर परिषद पर भाजपा को मिला बहुमत, दोनों दलों ने जीत के बाद निकाला विजय जुलूस
निर्वाचन अधिकारी ने विजय उम्मीदवारों को दिए प्रमाण पत्र
अध्यक्ष बनाने में निर्दलीयों की भूमिका अहम रहेगी
नोमान खान@संपादक

झाबुआ !! नगरी निकाय निर्वाचन में इस बार जिले में भाजपा कामयाब रही है जिसमे एक नगर पालिका सहित तीन नगर परिषद पर कब्जा जमाया है ! झाबुआ नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव की मतगणना आज प्रातः 9:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कमरों में की गई! जिसमें अप्रत्याशित परिणाम सामने आए जीत के बाद भाजपा को 9 कांग्रेस को 7 एव 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजय हुऐ है !दोनों ही दलों ने विजय प्रत्याशियों का जुलूस पूरे शहर में निकालकर आतिशबाजी की”! लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष में अहम भूमिका निर्दलीय उम्मीदवारों की जरूरत
*नगर परिषद झाबुआ के वार्ड क्रमांक जीते हुए प्रत्याशी*
वार्ड 1 से ,रेखा शर्मा भाजपा, वार्ड 2 से , अब्दुल करीम कांग्रेस वार्ड 3 से ,शाहिन कुरेशी कांग्रेश वार्ड 4 से , कविता राठौर भाजपा वार्ड 5से , घनश्याम भाटी निर्दलीय वार्ड 6 से , अनिला बेस निर्दलीय वार्ड 7 से , रशीद कुरेशी कांग्रेश वार्ड 8 से विजय चौहान भाजपा 9 लाखन सोलंकी भाजपा वार्ड 10 से महेंद्र तिवारी भाजपा वार्ड 11से धूमा डामोर वार्ड 12 से विनय भाबोर कांग्रेश
वार्ड 13 से बसंती धन सिंह बारिया भाजपा वार्ड 14 से कविता शैलेंद्र भाजपा वार्ड 15 से शीला मकवाना कॉन्ग्रेस वार्ड 16 से पर्वत मकवाना भाजपा वार्ड 17 से मालू डामोर कांग्रेस वार्ड 18 से नरेंद्र राठौड़रीया भाजपा कुल आये परिणामों के मुताबिक भाजपा को 9 कांग्रेस को 7,और निर्दलीय को 2 सीटे मिली है
*नगर परिषद राणापुर* में कुल 15 वार्ड में निर्वाचन मतगणना आज संपन्न हुई थी जिसमें भाजपा समर्थित 10 प्रत्याशी विजय हुए हैं साथ ही कांग्रेस के चार प्रत्याशी एवं निर्दलीय प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई है
*नगर परिषद थांदला* की अगर बात करें तो कुल 15 वार्ड में निर्वाचन मतगणना हुई जिसमें भाजपा के आठ प्रत्याशी विजय हुए वहीं कांग्रेस के तीन प्रत्याशी एवं चार निर्दलीय प्रत्याशी विजय हुए
*नगर परिषद पेटलावद* में कुल 15 वार्डो की निर्वाचन मतगणना में भाजपा के 7 प्रत्याशी विजय घोषित किए गये गौरतलब है कि पेटलावद में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका भाजपा के बागी उम्मीदवारों ने निभाई है जिसमें 7 निर्दलीय उम्मीदवार विजय होने में सफल हुए हैं वही कांग्रेस को एक सीट पर ही संतुष्ट होना पड़ा
