बिग ब्रेकिंग
सहायक आयुक्त आर्य का तबादला निवाड़ी
नोमान खान@ संपादक
झाबुआ !! सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का तबादला निवाड़ी कर दिया गया है । उनके स्थान पर अब झाबुआ नए सहायक आयुक्त के रूप में पूर्व में रह चुके गणेश भाभर होंगे।
गौरतलब है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, प्रशांत आर्य पर विभागीय कार्यों में कई अनियमितता के आरोप भी लग चुके हैं इसी के चलते उन्हें झाबुआ से स्थानांतरित कर निवाड़ी भेजा गया है अब झाबुआ के नए सहायक आयुक्त गणेश भाबर होंगे तबादला सूची जारी
