स्वास्थ अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
झाबुआ !! नगर पालिका में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ यूनुस उद्दीन कुरैशी के शासकीय सेवा से 40 वर्ष पूर्ण होने पर 30 सितंबर को नगर पालिका कक्ष में विभागीय कर्मचारियों ने स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें सेवानिवृत्ति पर विदाई दी विदित हो कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के चलते यह कार्यक्रम विभागीय कर्मचारी द्वारा आयोजित किया गया था इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी सुशील वाजपेई ने कहा कि कुरेशी साहब ने समय की पाबंदी के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन का समय सीमा में उस कार्य को पूर्ण कर अपने मधुर व्यवहार से कर्तव्य स्थल पर सादगी व ईमानदारी की छाप छोड़ी है यह कर्मचारियों के लिए मिसाल साबित होगी अपने सम्मान से अभिभूत स्वास्थ्य अधिकारी कुरैशी ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों से मिले स्नेह की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी झाबुआ बड़वानी जिले से मिले जिन्हें को वह कभी भूल नहीं पाएंगे विदित हो कि 40 वर्ष के सेवा अवधि में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य भी किए हैं जिसमें शिक्षा का अलख जगाते हुए साक्षरता का प्रचार प्रसार करने हेतु मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें मिजोरम दार्जिलिंग भी भेजा था जिसका अन्य वक्ताओं ने उल्लेख भी किया इस अवसर पर राजेश वैध्य कमलेश जायसवाल आशीष भाबर राजेश बारिया पंकज सोलंकी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर निधि ठाकुर ने किया आयोजित कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे
