शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु महाराष्ट्र के युवा अजीत दलवी कर रहे 15 हजार किमी की साईकिल यात्रा, झाबुआ पहुंचने पर आजाद युवा ग्रुप एवं पुलिस थाना झाबुआ पर किया गया आत्मीय अभिनंदन
उत्कृष्ट विद्यालय के सामने संविधान शीला पर दी पुष्पांजलि
झाबुआ। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महाराष्ट्र के अजीत दलवी, पूरे भारत की दर्शन यात्रा कर रहे है। वह इस दौरान 15 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा करेंगे। वह यात्रा के दौरान जिस भी स्थान पर पहुंच रहे है, उन्हें स्थानीय नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
जानकारी देत हुए आजाद युवा ग्रुप के लोकेन्द्र बिलवाल ने बताया कि उक्त राष्ट्र भक्त युवक ने अब तक महाराष्ट्र से यात्रा शुरू कर गुजरात होते हुए मप्र के झाबुआ जिले में आगमन हुआ। जहां झाबुआ शहर की सीमा पर ही उनकी आजाद युवा ग्रुप झाबुआ के सक्रिय सदस्य लोकेंद्र बिलवाल, हर्ष राठौर, गुफरान कुरैशी, साहेब खान, निलेश ब्रजवासी, पंकज चैहान एवं अन्य सदस्यों ने आगवानी की और पुष्पमालाओं से भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष के बीच उनकी साईकिल यात्रा के पीछे चलते हुए हौंसला अफजाई किया। इस दौरान सभी युवाओ ने उत्साहपूर्वक शहीदों के सम्मान में भी जयकारे लगाए।
संविधान शीला पर किया नमन
यहां से यात्रा के पुलिस थाना पहुंचने पर नवागत थाना प्रभारी बाबुलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अजीत दलवी का अभिनंदन कर आगामी सफल यात्रा के लिए शुभकममनाएं प्रेषित की। तत्पष्चात् सभी ने यहां से सज्जन रोड़ पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने संविधान शीला पहुंचकर यहां राष्ट्रप्रेमी युवा अजीत दलवी ने पुष्प अर्पण कर नमन् किया। साथ ही आजाद युवा ग्रुप के इस शीला संरक्षण के कार्य की सराहना की और अपने यात्रा के अनुभव को साझा किया। अजीत ने बताया कि वह यात्रा के अगले पढ़ाव में राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली होते हुए अन्य राज्यों की ओर रवाना होंगे।
फोटो 001 -ः झाबुआ के सज्जन रोड़ पर संविधान शिला पर आजाद युवा ग्रुप के साथ नमन करते अजीत दलवी।
फोटो 002 -ः थाना प्रभारी श्री मीणा ने राष्ट्र भक्त युवा अजीत का किया अभिनंदन।
