नई दिल्ली
तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की वजह दिल्ली दंगे हैं? सोशल 'संन्यास' की घोषणा के करीब 14 घंटे जब पीएम मोदी देश में हुई हिंसा पर भावुक हुए तो यह सवाल उठने लगा है। मोदी की तरफ से अबतक सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब) छोड़ने की वजह नहीं बताई गई है। ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन अब वजह दिल्ली दंगे ही मानी जाने लगी है।
मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान किया था और अब सुबह ही संसदीय दल की बैठक में वह भावुक हो गए। मीटिंग में मोदी ने देश को सर्वोपरि बताते हुए एकता की बात की। उन्होंने कहा कि उनके लिए दल से बड़ा देश है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को अपडेट करता रहूंगा।
Deprecated: Function wp_img_tag_add_loading_attr is deprecated since version 6.3.0! Use wp_img_tag_add_loading_optimization_attrs() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453
Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/u422851415/domains/chauthiawaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5453

