आध्यात्म एवं मेडिटेशन से जुड़कर बलिकाएं अपने व्यक्तित्व तथा कृतित्व में लाए निखार -ः बीके जयंती दीदी, ब्रम्हकुमारी संस्था (शिव स्मृति भवन) पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 ग्रामीण बालिकाओं का किया गया सम्मान, पुरस्कार स्वरूप बाल-पेन प्रदान किए गए, बालिकाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक गेम्स रखे गए

आध्यात्म एवं मेडिटेशन से जुड़कर बलिकाएं अपने व्यक्तित्व तथा कृतित्व में लाए निखार -ः बीके जयंती दीदी
ब्रम्हकुमारी संस्था (शिव स्मृति भवन) पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 ग्रामीण बालिकाओं का किया गया सम्मान, पुरस्कार स्वरूप बाल-पेन प्रदान किए गए
बालिकाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक गेम्स रखे गए
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (शिव स्मृति भवन) में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ब्रम्हकुमारिज महिला विंग ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्था की बहनों एवं अतिथियों ने बालिकाओं को सकारात्मकता का संदेश देने के साथ आध्यात्म एवं मेडिटेशन से जुड़कर अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व में निखार लाने हेतु मार्गदर्शित किया। आयोजन में 51 ग्रामीण बालिकाओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से बालिकाओं को बाल-पेन प्रदान किए गए। समापन पर बालिकाओं के मनोरंजन हेतु गेम्स रखकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्था की बीके जयंती दीदी ने बताया कि आज बालिकाओं को हर क्षेत्रों एवं खेलों में रूचि लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा देश और विश्व में लहराने की आवश्यकता है। बालिकाओं को सशक्त और मजबूत बनकर अपनी सुरक्षा स्वयं करना होगी। आत्मनिर्भर बनना होगा। सरकार तो बालिकाओं के उत्थान एवं विकास के लिए कई योजनाएं चला रहीं है, लेकिन बालिकाओं को भी स्वयं जागरूक एवं शिक्षित होकर अपने परिवार एवं समाज का नेतृत्व करते हुए सशक्त होने की दिशा में कार्य करना आवश्यक है। संचालन करते हुए बीके ज्योति दीदी ने कहा कि यदि बालिकाएं सकारात्मक सोच रखकर आध्यात्म एवं नियमित मेडिटेशन करेगी, तो निश्चित ही उनमें एक अलग ही बदलाव आएगा और अच्छी सोच विकसित होने के साथ व्यक्तित्व में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
पुष्पमाला पहनाकर बाल पेन प्रदान किए गए
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी, सिरोही संघ के अध्यक्ष मनोहर मोदी, श्री राज हेमेन्द्र पुष्प आयंबिल खाता भवन केे प्रमुख अशोक राठौर एवं सुरेन्द्रकुमार कांठी, संकल्प ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी एवं सदस्य आशा त्रिवेदी, जय भीम जागृति समिति अध्यक्ष एमएल फुलपगारे आदि ने सभी बालिकाओं का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें बाल पेन देकर राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने विचार भी व्यक्त किए। इस दौरान शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय मिंडल की करीब 51 बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
इनका रहा विशेष सहयोग
सभी ने राजयोग (मेडिटेशन) का भी अभ्यास किया। अंत में बालिकाओं के लिए चेयर रेस, एक मिनिट प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें स्कूली बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था से जुड़े संतोषभाई, रितू, शारदा, भावना एवं रमिला सोलंकी आदि ने सराहनीय सहयोग दिया। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिंडल की शिक्षिका राजेश्वरी हाड़ा, शिल्पा कटारा एवं मधु जोशी आदि भी उपस्थित रहीं।
फोटो 005 -ः ब्रम्हकुमारी संस्था गोपालपुरा पर अतिथि एवं संस्था की ओर से स्कूली बालिकाओं का किया गया सम्मान।
फोटो 006 -ः बालिकाओं के लिए चेयर-रेस प्रतियोगिता रखी गई।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!