राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दिलवाई शपथ, मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्य संबंधी जानकारी दी झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय आदर्श महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एससी जैन द्वारा 25 जनवरी, बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई। साथ ही उन्हें मतदान करने और मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। संस्था प्राचार्य श्री जैन ने मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध भी विद्यार्थियों को करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार पाटीदार एवं डॉ. राकेश बघेल, डॉ. दीपक रावल, प्रो. मुकेश बघेल, प्रो. मुकेश सूर्यवंशी, डॉ. मनीष चौधरी, प्रो.वदना पारकर, डॉ. अंजलि पाल, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया, राजेश पाल मौजूद रहे। फोटो – छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाते संस्था प्राचार्य डॉक्टर एससी जैन।
