मकनाभाई हिहोर को भारतीय पंच-उप सरपंच संघ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया, दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ। भारतीय पंच-उप सरंपच संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत बरोड़ के उप-सरपंच मकनभाई हिहोर को उनके अच्छे कार्यों के दृष्टिगत संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री गुर्जर ने संघ की कार्यकारिणी का विस्तारीकरण करते हुए हाल ही में चार जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए है। जिसमें झाबुआ से मकनाभाई हिहोर को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री हिहोर से अपेक्षा व्यक्त की है कि वह संगठन के कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों की मांगों और समस्याओं को शासन-प्रशासन तक विभिन्न माध्यमों से रखकर निराकरण की पहल करेंगे तथा संघ को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। श्री हिहोर के इस मनोनयन पर उन्हें समस्त स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित की है।
फोटो 022 -ः मकनाभाई हिहोर, जिलाध्यक्ष, भारतीय पंच-उप सरपंच संघ झाबुआ।
