विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर में मंदिर का 23वा स्थापना दिवस 31 जनवरी को मनाया जाएगा, विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे, तैयारियां हुई पूर्ण
झाबुआ। स्थानीय श्री पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज द्वारा सिद्धेश्वर कालोनी में स्थित श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर का 23वा स्थापना दिवस 31 जनवरी, मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होगे। जानकारी देते हुए राठौर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र राठौर एवं सचिव मनीष राठौर ने बताया कि शनि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज से 23 वर्ष पूर्ण सम्पन्न हुई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में पूरे मंदिर को विद्युत रोशनी एवं पुष्प सज्जा से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। धार्मिक अनुष्ठान की कड़ी में दोपहर 12.20 बजे से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से महिला मंडल द्वारा भगवान शनिदेव को रजत अंगीधारण कराई जाएगी। दोपहर 1.30 बजे से मंदिर में हवन का आयोजन होगा। हवन की पूर्णाहूति पश्चात शाम 6.45 बजे भगवान शनिदेव की महाआरती होगी। जिसमें बडी संख्या में समाजजनों सहित अन्य समाज के लोग भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर भगवान शनिदेव एवं नवग्रह देवता का आकर्षक श्रंगार भी किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में पंडित श्री अनिरूद्व मुरारी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थापना दिवस आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। फोटो – श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर में विराजित शनि देव भगवान। फोटो – मंदिर पर की गई सुंदर रोशनी।
